फतेहपुर में प्रसव से पूर्व 189 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
बुधवार को फतेहपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अंतर्गत 189 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच में हिमोग्लोबिन, एचआईवी,...

फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत क्षेत्र की 189 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच के उपरांत गर्भवती महिलाओं को चिकित्सीय सलाह दी गई। साथ ही उन्हें आयरन और प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कैम्प में गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, एचआईवी, शुगर, बीपी, वजन आदि की जांच की गई है। जांच में एनिमिक पाई गई गर्भवती महिलाओं को आयरन व प्रोटीन युक्त भोजन लेने की सलाह दी गई। साथ ही इनपर विशेष नजर रखने की हिदायत एएनएम व आशा को दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच के लिए सीएचसी पहुंची सभी गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही खाने के लिए आयरन एवं कैल्सियम की दवा भी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।