Health Checkup for 189 Pregnant Women Under PM Maternity Security Scheme फतेहपुर में प्रसव से पूर्व 189 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsHealth Checkup for 189 Pregnant Women Under PM Maternity Security Scheme

फतेहपुर में प्रसव से पूर्व 189 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

बुधवार को फतेहपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के अंतर्गत 189 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच में हिमोग्लोबिन, एचआईवी,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 9 April 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
फतेहपुर में प्रसव से पूर्व 189 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

फतेहपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत क्षेत्र की 189 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांच किया गया। जांच के उपरांत गर्भवती महिलाओं को चिकित्सीय सलाह दी गई। साथ ही उन्हें आयरन और प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कैम्प में गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन, एचआईवी, शुगर, बीपी, वजन आदि की जांच की गई है। जांच में एनिमिक पाई गई गर्भवती महिलाओं को आयरन व प्रोटीन युक्त भोजन लेने की सलाह दी गई। साथ ही इनपर विशेष नजर रखने की हिदायत एएनएम व आशा को दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच के लिए सीएचसी पहुंची सभी गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही खाने के लिए आयरन एवं कैल्सियम की दवा भी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।