जेई एईएस के दिखे लक्षण तो तुरंत अस्पताल को सूचना दें
आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने शनिवार को एएनएम और सीएचओ के साथ बैठक की। उन्होंने जेई और एईएस लक्षणों की पहचान करने और मरीजों को तुरंत अस्पताल भर्ती कराने के...

आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार सीएचओ व एएनएम के साथ बैठक कर कई जरूरी निर्देश दिए हैं। कहा किसी में जेई व एईएस के लक्षण दिखे तो तुरंत इसकी सूचना दें। हो सके तो उसे अस्पताल में भर्ती करा दें। ताकि मरीज का समय पर इलाज शुरू की जा सके। कहा इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा ऑनलाइन डाटा एनालिसिस, एनसीडी, सही से ड्यूटी करने, गर्भवतियों व नवजात बच्चे को समय पर सभी जरूरी टिका लगाने आदि निर्देश भी दिए गए हैं। चिकित्सा अधिकारी ने इनसे गांव टोलों के बारे में लोगों के खान पान और रहने सहने के तौर तरीकों के बारे में भी अपडेट लिया। बैठक में विश्वकांत, रजनीश, कपूरवास, बिंजुल, बबली सिंहा, संगीता आदि रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।