Hot axle in coal-loaded freight train accident postponed कोयला लोडेड मालगाड़ी में हॉट एक्सल, दुर्घटना टली, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsHot axle in coal-loaded freight train accident postponed

कोयला लोडेड मालगाड़ी में हॉट एक्सल, दुर्घटना टली

कोयला लोडेड मालगाड़ी में हॉट एक्सल, दुर्घटना टली मालगाड़ी के पहिया से तेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 4 May 2021 09:00 PM
share Share
Follow Us on
कोयला लोडेड मालगाड़ी में हॉट एक्सल, दुर्घटना टली

धनबाद रेल मंडल क्षेत्र से डीडीयू की ओर जा रही एमजेपीजे स्पेशल कोयला लोडेड मालगाड़ी के पहिया में हॉट एक्सल हो जाने के कारण मालगाड़ी दुर्घटना होने से बची। पहिया से तेज धुआं उठने की स्थिति को देखकर गया जंक्शन पर मालगाड़ी को रोका गया। कैरेज एंड बैंगन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने तत्काल सूचना पाकर स्टेशन आए और हॉट एक्सल हुए पहिया की जांच की। पहिया जाम रहने व घर्षण के कारण पहिया काफी गर्म होकर लाल हो गया था। इसमें लगे बुश जलकर तेज हुआ दे रहा था। हॉट एक्शन हुए पहिया वाली वैगन को मालगाड़ी से हटाकर मालगाड़ी का परिचालन कराया गया। इस दौरान मालगाड़ी गया जंक्शन पर करीब ढाई घंटे तक रुकी रही। मंगलवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे मालगाड़ी के चक्के से धुआं उठने की रेल कर्मी की सूचना पर गया कंट्रोल ने मालगाड़ी को गया जंक्शन पर रोक लिया गया। करीब रेल सूत्रों ने बताया कि मालगाड़ी के बीच वाली एक वैगन के पहिया में हॉट एक्सल के कारण तेज धुआं उठ रहा था। गया जंक्शन पर करीब डेढ़ बजे से बजे से शाम चार बजे तक रुकी रही। मालगाड़ी से कोयला लोडेड 23 वां वैगन को मालगाड़ी से हटाए जाने के बाद मालगाड़ी का परिचालन कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।