कल उर्स पर खानकाह मुनामिया में उमड़ेगी भीड़
शहर के नवागढ़ी स्थित खानकाह चिश्तिया मुनामिया में हजरत अता हुसैन फानी के उर्स पर भारी भीड़ जुटेगी। सज्जादा नशीं सैयद शाह सबाउद्दीन मोनमी की अध्यक्षता में महजबी प्रोग्राम आयोजित होंगे। मुख्य कार्यक्रम...

शहर के नवागढ़ी स्थित खानकाह चिश्तिया मुनामिया में हजरत अता हुसैन फानी के उर्स के मौके पर बुधवार को अकीदतमंदों की भारी भीड़ होगी। ख्वाजा-ए-बिहार के उर्स के पाक मौके पर सज्जादा नशीं सैयद शाह सबाउद्दीन मोनमी के नेतृत्व में महजबी प्रोग्राम आयोजित होंगे। खानकाह के नाजिम अता फैसल ने बताया कि बुधवार की सुबह कुल होगी। मुख्य कार्यक्रम मगरीब की नमाज के बाद होंगे। शाम में तकरीर होगी। ईशा की नमाज के बाद मजार पर चादरपोशी होगी। तब कुल होगी। इसके बाद सुफियाना कव्वाली होगी। इस मौके पर को लेकर खानकाह को विशेष तौर पर सजाया जा रहा है। नाजिम ने बताया कि रात में विशेष लंगर का आयोजन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।