गया जी: तीन दिनों में करीब दो लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य
गया जी में 26, 27 और 28 मई को तीन दिनों के विशेष अभियान के तहत 70 साल या उससे अधिक उम्र के लगभग दो लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है। डीएम डॉ. त्यागराजन ने अधिकारियों के साथ बैठक में बताया कि सभी...

गया जी: तीन दिनों में करीब दो लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य 26, 27 और 28 मई को कार्ड बनाने के लिए चलेगा मेगा अभियान 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को बनेगा कार्ड - तैयारी गया जी, प्रधान संवाददाता गया जी में तीन दिनों तक विशेष अभियान चलाकर एक लाख 97 हजार आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। 26, 27 और 28 मई को कार्ड बनाने के लिए मेगा अभियान चलाया जाएगा। शुक्रवार को डीएम डॉ. त्यागराजन ने अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सुपात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है।
उन्होंने कहा कि राशन कार्ड धारी प्रत्येक परिवार के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ना है। इसके तहत 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा निबंधित अस्पतालों में निःशुल्क मिलेगी। डीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से वंचित लोगों के लिए गांव- गांव स्तर पर माइक्रोप्लान बनाएं और सभी का कार्ड बनवाएं। बैठक में डीडीसी, पंचायत राज पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीपीओ आईसीडीएस, सहकारिता पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, डीपीएम स्वास्थ्य समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। 70 साल से उपर के सभी लोगों का बनेगा कार्ड बताया गया कि राज्य में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बन रहा है। वहीं 70 साल या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों की चाहे उनकी सामाजिक, आर्थिक स्थिति कुछ भी हो,आयुष्मान वय वंदना कार्ड से बनाया जाएगा। समीक्षा की महत्वपूर्ण बातें - हुए पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जाएगा - प्रत्येक पंचायत (332)में 8 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे - कॉमन सर्विस सेंटर, आशा कार्यकर्ता, पंचायती राज कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, टोला सेवक, पंचायत रोजगार सेवक के माध्यम से बनेंगे कार्ड - 70 साल या उससे अधिक उम्र वालों के लिए पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय कार्ड बनेगा - शिविर के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाएगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।