सही पोषण से ही कुपोषण से मिलेगी मुक्ति
गुरुवार को प्रखंड परियोजना कार्यालय में पीएम पोषण योजना के तहत पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेविका-सहायिकाओं को पोषण के प्रति जागरूक किया गया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने...

प्रखंड परियोजना कार्यालय में पीएम पोषण योजना के तहत गुरुवार को पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेविका-सहायिकाओं को पोषण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पोषण पदार्थों का उत्कृष्ठ स्टाल सजानेवाली सेविकाओं को सीडीपीओ किरण कुमारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीडीपीओं ने कहा कि लोगों को सही पोषण की जानकारी नहीं मिल पाती है। जिससे आज भी लोग कुपोषण के शिकार हो रहे है। कुपोषण मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। सभी गर्भवती महिलाओं व बच्चों को संतुलित आहार मिलना चाहिए। साथ ही आयरन व कैल्शियम की उचित मात्रा मिलने से कुपोषण से मुक्ति मिल सकती है। कहा कि मां का दूध नवजात बच्चों के लिए सर्वोतम आहार होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।