आमस में देर शाम तक डाले गए वोट, 65 प्रतिशत हुई वोटिंग
फोटो-सभी रैप पर।आमस में देर शाम तक डाले गए वोट, 65 प्रतिशत हुई वोटिंगआमस में देर शाम तक डाले गए वोट, 65 प्रतिशत हुई वोटिंगआमस में देर शाम तक डाले

आमस में रविवार को सभी 15 बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में पैक्स चुनाव के वोट डाले गए। निर्धारित समय के बाद भी सौ से अधिक वोटरों के लाइन में लग रहने के कारण आमस पैक्स में देर शाम तक वोटिंग हुई। निर्वाचन पदाधिकारी नीरज कुमार राय के अनुसार आमस में करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। मत पेटियों अध्यक्ष व सदस्य पद के 139 अभ्यर्थियों की किस्मत बंद हो गई। इनमें वर्तमान व कुछ पूर्व अध्यक्ष और सदस्य शामिल हैं। मतगणना सोमवार को होगी। रामपुर, झरी, आमस, सांव, करमडीह, कलवन व महुआवां पैक्सों के अध्यक्ष व सदस्य पद के चुनाव के लिए 15 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण तरीके से वोट डाले गए। वोट डालने के लिए निर्धारित समय से पूर्व ही मतदाता लाइन में खड़े हो गए। निर्वाचन अधिकारी व थानेदार शैलेश कुमार पुलिस जवानों के साथ घुम-घुमकर बूथों का जायजा लेते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।