मारपीट मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार
आमस थाने की पुलिस ने प्राणपुर गांव में मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शंकर यादव के पुत्र रोहित, गुड्डू और रामबिलास...
आमस थाने की पुलिस ने प्राणपुर गांव से मारपीट मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि छापेमारी कर शंकर यादव के पुत्र रोहित, गुड्डू और रामबिलास यादव को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, पीड़ित द्वारा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में दर्जन भर लोगों को नामजद बनाया गया। बता दें कि आपसी मामले में मंगलवार को प्राणपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें अमित कुमार और उमेश यादव मगध मेडिकल में इलाजरत हैं। इनकी स्थिति नाजुक बताई जाती है। दोनों के सिर में गहरे जख्म बताए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।