Police Seizes 16 Gallons of Spirit from Scorpio Vehicle in Gurua गुरुआ पुलिस ने 16 गैलन स्प्रिट और स्कॉर्पियो किया जब्त, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPolice Seizes 16 Gallons of Spirit from Scorpio Vehicle in Gurua

गुरुआ पुलिस ने 16 गैलन स्प्रिट और स्कॉर्पियो किया जब्त

गुरुआ थाने की पुलिस ने टडई गांव के पास एक स्कार्पियो से 16 गैलन स्प्रिट बरामद की। चालक भागने में सफल रहा, जबकि पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की आगे की कार्रवाई की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSun, 13 April 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
गुरुआ पुलिस ने 16 गैलन स्प्रिट और स्कॉर्पियो किया जब्त

गुरुआ थाने की पुलिस ने रविवार सुबह टडई गांव के पास से स्कार्पियो पर लोड 16 गैलन स्प्रिट बरामद की। हालांकि चालक भागने में सफल रहा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भारी मात्रा में उजले रंग के स्कार्पियो में स्प्रिट लोड वाहन जीटी रोड माहापुर होते हुए भरौंधा की ओर जाएगी। सूचना मिलते ही गुरुआ थाने की पुलिस सतर्क हो गई। गुरुआ थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कार्पियो को पकड़ने के लिए टीम गठित की। टीम ने जीटी रोड माहापुर से भरौंधा की ओर आने वाली प्रत्येक वाहनों पर नजर रखी थी। इसी बीच तेज रफ्तार से आती हुई उजले रंग का एक स्कार्पियो पर नजर पड़ गई। वही पुलिस पर स्कार्पियो चालक की भी नजर पड़ गई। चालक ने स्कार्पियो को छोड़ कर भाग गया। गुरुआ पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो वाहन पर 16 गैलन स्प्रिट मिली। थानाध्यक्ष मो. सरफराज इमाम ने बताया कि इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।