Preparation for Gautam Buddha s 2587th Jayanti Celebration in Kespa Village केसपा में गौतम बुद्ध की जयंती समारोह कल, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsPreparation for Gautam Buddha s 2587th Jayanti Celebration in Kespa Village

केसपा में गौतम बुद्ध की जयंती समारोह कल

मां तारा नगरी केसपा ग्राम में भगवान गौतम बुद्ध की 2587 वीं जयंती समारोह की तैयारी चल रही है। 12 मई को होने वाले इस समारोह में शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा मां तारा देवी मंदिर से शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 10 May 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
केसपा में गौतम बुद्ध की जयंती समारोह कल

मां तारा नगरी केसपा ग्राम में भगवान गौतम बुद्ध की 2587 वीं जयंती समारोह की तैयारी जोरों पर है। बैशाख पूर्णिमा का दिन बौद्ध धर्मालंबियों के लिए विशेष महत्व का दिन होता है, इसी दिन भगवान गौतम बुद्ध का जन्म, ज्ञान प्राप्ति एवं महापरिनिर्वाण हुआ था। इस विशेष दिन को बौद्ध धर्म में त्रिविध जयंती भी कहा जाता है। आगामी 12 मई को बुद्ध जयंती है। सैकड़ों वर्षों से केसपा ग्राम में भगवान गौतम बुद्ध की आदमकद प्रतिमा खुले आकाश के नीचे उपेक्षित है। इस गांव में बौद्ध धर्म से जुड़े कई साक्ष्य है, लेकिन सरकार की नजरों से ओझल है।

इतिहासकारों के अनुसार भगवान गौतम बुद्ध के महापरिनिर्वाण के उपरांत उनके परम अनुयायी महाकश्यप के नेतृत्व में बौद्ध धर्म की पहली सभा का आयोजन केसपा ग्राम में हुआ था। प्राचीन काल से यह गांव हिंदू एवं बौद्ध धर्मालंबियों की आस्था का केंद्र रहा है। ग्रामीण हिमांशु शेखर ने बताया है कि, बुद्ध जयंती के अवसर पर लोक आस्था का महाकेंद्र मां तारा देवी मंदिर प्रांगण से शोभा यात्रा का प्रारंभ किया जाएगा। यह शोभा यात्रा मां तारा देवी मंदिर और लोकेश्वर बुद्ध के प्रांगण से प्रारंभ होकर, कमल का फूल, भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा, विष्णु नारायण मंदिर से होते हुए सूर्य मंदिर में स्थापित बुद्ध पद चिन्ह पर समाप्त होगी। इसके बाद मां तारा देवी मंदिर प्रांगण में अतिथियों का स्वागत किया जाएगा एवं बुद्ध जयंती के अवसर पर लोग अपने विचारों को रखेंगे। इस कार्यक्रम में शिक्षाविद, प्रशासनिक अधिकारी, समाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं कई चर्चित विचारक भाग ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।