वक्फ के खिलाफ आंदोलन को लेकर रेलवे में सुरक्षा का अलर्ट
-अलर्ट मोड पर हैं आरपीएफ के सीआईबी, एसआईबी सहित खुफिया एजेंसी -अप्रिय घटना की आशंका,

वक्फ के खिलाफ उठ रहे आंदोलन को लेकर रेलवे में सुरक्षा का अलर्ट किया गया है। साथ ही आरपीएफ के सीआईबी,एसआईबी सहित खुफिया एजेंसी को भी अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। अप्रिय घटना की आशंका को लेकर गया जंक्शन सहित पूर्व मध्य रेलवे में सुरक्षा बढ़ायी गई है। पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया है। गया-धनबाद,गया-पटना,गया-डीडीयू व गया-किऊल रेल सेक्शन पर सुरक्षा की चौकसी बढ़ायी गई है। गया-धनबाद रेल सेक्शन के कोडरमा आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार, हजारीबाग रोड आरपीएफ इंस्पेक्टर भी एन कुमार, गोमो आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा के नेतृत्व में गश्ती अभियान तेज किया गया है। रेल ट्रैक सहित स्टेशनों व ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर अधिकारी व जवानों की चौकसी बढायी गई है। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने व संदिग्धों पर कड़ी निगरानी के लिए पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ आईजी ने सभी मंडल सुरक्षा आयुक्त को विशेष निर्देश दिया है। सुरक्षा व्यवस्था का मॉनिटरिंग रेलवे बोर्ड में पदस्थापित आरपीएफ डीजी मनोज यादव के नेतृत्व में आरपीएफ के अपर महानिदेशक एससी पाढ़ी खुद कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।