Distribution of Free Textbooks to Students in Government Schools of Bihar छात्रों को मिलीं नई किताबें तो कुछ को अभी भी इंतजार, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsDistribution of Free Textbooks to Students in Government Schools of Bihar

छात्रों को मिलीं नई किताबें तो कुछ को अभी भी इंतजार

छात्रों को मिलीं नई किताबें तो कुछ को अभी भी इंतजार छात्रों को मिलीं नई किताबें तो कुछ को अभी भी इंतजार छात्रों को मिलीं नई किताबें तो कुछ को अभी भी इंतजार

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाWed, 16 April 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों को मिलीं नई किताबें तो कुछ को अभी भी इंतजार

सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले क्लास 1 से 8 तक के बच्चों के बीच किताबें बांटी जा रही हैं। अप्रैल के पहले हफ्ते से जिले के प्रखंड संसाधन केंद्रों में पटना से किताबें आयीं और बच्चों में नि:शुल्क बांटी जाने लगीं। जिले के कुछ विद्यालय में बच्चों को नयी किताबें मिलीं तो कुछ में नहीं। जबकि शैक्षणिक सत्र-2025-26 के शुरू होने से पहले प्राइमरी व मध्य विद्यालयों के विद्यार्थियों को पुस्तकें उपलब्ध करा देनी थी। बीआरसी में किताबें आ जाने के बाद भी बच्चे किताब का इंतजार कर रहे हैं। किताब नहीं मिलने की स्थिति कुछ में पुरानी किताबें से पढ़ाई जा रही है। कुछ विद्यालय में पास कर दूसरे क्लास में जाने में वाले बच्चों से किताबें लेकर पढ़ायी जा रही है। इस स्थिति के बीच क्लास 5 और 6 के सभी बच्चों के लिए किताबें आईं भी नहीं है। कहीं-कहीं बंटी है। बंटी भी है तो बीआरसी से विभागीय कार्यालय को सूचना नहीं दी गयी है। ब्अभी तक करीब 70 फीसदी बच्चों के लिए किताबें उपलब्ध करायी गयी है। बाद में डिमांड के अनुसार किताबें दी जाएगी।

चिरैला विद्यालय में नहीं आई किताब तो मोरवे में बांटी गईं

गया जिले में 3449 सरकारी विद्यालय हैं। इनमें 379 उच्चतर माध्यमिक (क्लास 9 से 12) विद्यालय हैं। प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र-2025-26 के लिए किताबें पिछले हफ्ते से बंट रही है। बुधवार तक सभी विद्यालयों में किताबें उपलब्ध नहीं करायी गई। बेलागंज प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ,चिरैला में बुधवार तक किताबें नहीं आयी है। शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि उपलब्ध नहीं रहने के कारण पुस्तकें नहीं बांटी गई। फतेहपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मोरवे में किताबें बांटी गयी। शिक्षक पंकज कुमार ने बताया कि सभी 150 बच्चों के बीच किताबें वितरित की गईं। नयी किताबें पाकर बच्चे बहुत खुश नजर आए। पढ़ाई भी शुरू कर दी गयी। उत्क्रमित विद्यालय, शीतलपुर के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने बताया कि क्लास 1 से 8 के बच्चों को करीब दस दिन पहले ही किताबें दे दी गईं हैं। उत्तरी लोधवे के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, दर्शनडीह की शिक्षक रूपा कुमारी ने बताया कि किताबें बांट दी गई है।

सबसे अधिक क्लास 4 के लिए 55 हजार 703 किताबें

विभागीय अधिकारी ने बताया कि बिहार राज्य पाठ्य-पुस्तक प्रकाशन निगम की ओर से जिले के सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों को पुस्तकें उपलब्ध करा दी गयी। बीआरसी से मिली सूचना के अनुसार सरकारी विद्यालय के क्लास 1 से 8 तक बच्चों के बीच किताबें बांटी जा रही है। सबसे अधिक क्लास 4 के 57 हजार 703 बच्चों के लिए किताबें आईं हैं। क्लास 1 के 45 हजार 273, क्लास 2 के 50 हजार 306, क्लास 3 के 55 हजार 703, क्लास 4 के लिए 57 हजार 75, क्लास 7 के लिए 46 हजार 170 और क्लास 8 के 42 हजार 216 किताबें विद्यार्थियों के लिए किताबें उपलब्ध हुई है। क्लास 5 और 6 के बच्चों के लिए कम विद्यालयों में किताबें बंटी है। बीआरसी से इन दोनों क्लास की किताबें की उपलब्धता को लेकर सूचना नहीं है। इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि अधिकतर विद्यालयों में किताबें बांटी गयी है। बांटी भी जा रही है। जहां नहीं बंटी है वहां पुरानी किताबें से पढ़ायी जा रही है। रिवीजन भी कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।