गुरुआ के श्रुति प्रिया ने साइंस में 446 अंक लाई
गुरुआ इंटर साइंस की छात्रा श्रुति प्रिया ने 446 अंक लाकर अपने प्रखंड और गांव का नाम रोशन किया है। इटवा गांव की विनय कुमार दांगी और रीता देवी की पुत्री श्रुति ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट...
Newswrap हिन्दुस्तान, गयाTue, 25 March 2025 07:39 PM

गुरुआ इंटर साइंस की छात्रा श्रुति प्रिया ने 446 अंक लाकर प्रखंड का नाम रौशन किया है। गुरुआ के इटवा गांव के विनय कुमार दांगी और रीता देवी की पुत्री श्रुति प्रिया गुरुआ के प्लस टू प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी कन्या हाई स्कूल की इंटरमीडिएट साइंस की छात्रा है। इंटर साइंस की परीक्षा में 446 अंक लाकर अपने प्रखंड, गांव व परिजनों का नाम रौशन की है। बेटी का अच्छा अंक लाने से परिजनों में काफी खुशी है। श्रुति प्रिया आगे चलकर एसएससी सीजीएल की तैयारी करने की इच्छा जाहिर की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।