इमामगंज में 346 बीएलओ का दिया जाएगा प्रशिक्षण
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इमामगंज प्रखंड मुख्यालय में बीएलओ का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। बीडीओ संजय कुमार और दानिश अहमद ने संयुक्त रूप से इस प्रशिक्षण की शुरुआत की। 346 बूथों के लिए पहले और दूसरे...

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में विधानसभा स्तरीय बीएलओ का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसकी शुरुआत बीडीओ संजय कुमार और डुमरिया बीडीओ दानिश अहमद ने संयुक्त रूप से किया। बीडीओ ने बताया कि आगामी विधान सभा को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इमामगंज विधान सभा में 346 बूथ है। जिसमें शनिवार को प्रथम और द्वितीय पाली में डुमरिया और इमामगंज प्रखंड के बूथ संख्या 01 से 173 बीएलओ का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं बाकी बचे इमामगंज और बांकेबाजार के बूथ संख्या 174 से 346 तक के बीएलओ का प्रशिक्षण 13 मई को दिया जाएगा।
मौके पर इमामगंज बीडीओ संजय कुमार, डुमरिया बीडीओ दानिश अहमद और प्रशिक्षक सागर कुमार, रणधीर कुमार, अरुण कुमार,और निरंजन कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।