मौसम का मिजाज : कल से बादल छाने और बारिश का अनुमान
मौसम का मिजाज : कल से बादल छाने और बारिश का अनुमान मौसम का मिजाज : कल से बादल छाने और बारिश का अनुमान मौसम का मिजाज : कल से बादल छाने और बारिश का अनुमान

इस बार पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के प्रभाव से गुरुवार से मौसम का मिजाज बिगड़ा सकता है। गुरुवार से अगले दो-तीन दिनों से बादल छाने और हल्की बारिश होने का अनुमान है। कहीं-कहीं गरज के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है। हालांकि इससे तापमान में बहुत ज्यादा असर पड़ने का अनुमान नहीं है। मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में प्रति चक्रवात बना है। इससे नमी की मात्रा आएगी। इस कारण झारखंड व इससे सटे जिले गया, नवादा व जमुई में 20 मार्च से मौसम बिगड़ सकता है। इसके साथ ही पश्चिमी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ बना है। इसके प्रभाव से भी नमी की मात्रा आएगी। दोनों सिस्टम के असर से 20 से लेकर 22 मार्च तक बादल छाने के साथ बारिश का अनुमान है। कहीं-कहीं तेज हवा के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। बुधवार को मौसम के मिजाज में विशेष बदलाव की संभावना है। इसके बाद तापमान में कमी आएगी। फिर 22 मार्च के बाद तापमान बढ़ेगा।
अधिकतम 32.7 और न्यनूतम 11.8 डिग्री रहा तापमान
पश्चिमी विक्षोभ के असर रविवार से मौसम का मिजाज बदला। 15 मार्च को मौसम काफी तल्ख रहा। 16 मार्च से मौसम बदला तो थोड़ी नर्मी और तापमान घटने लगा। 16 मार्च से तापमान थोड़ा-थोड़ा घट ही रहा है। मंगलवार को अधिकतम घटकर सामान्य से एक डिग्री 32.7 व न्यूनतम नार्मल से पांच डिग्री कम 11.8 डिग्री रहा। पिछले आठ दिनों में पहली बार अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा। जबकि न्यनूतम नौ दिनों में नार्मल से नीचे आया। पिछले साल इस वक्त मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह था। आंशिक बादल छाए रह रहे थे और तापामान सामान्य से कम था। 2024 में 18 मार्च को अधिकतम 31.4 व न्यनूतम 16.2 डिग्री रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।