आर्यन पांडेय बने इंटरनेशनल रेफरी
फोटो कैप्शन: आर्यन पांडेय का फाइल फोटोहले फेडरेशन कप और द्वितीय किड्स चैंपियन ऑफ चैंपियंस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोपालगंज जिले के आर्यन पांडेय को इंटरनेशनल रेफरी के रूप में चयन किया है। यह जानकारी...

थावे। एक संवाददाता ताइक्वांडो एसोसिएशन ने 26 से 30 अप्रैल तक नासिक में आयोजित होने वाले पहले फेडरेशन कप और द्वितीय किड्स चैंपियन ऑफ चैंपियंस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोपालगंज जिले के आर्यन पांडेय को इंटरनेशनल रेफरी के रूप में चयन किया है। यह जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि आर्यन पांडेय गोपालगंज जिले के ताइक्वांडो महासचिव हैं। वे स्वयं एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। गोपालगंज में ताइक्वांडो खेल के विकास के लिए ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ गोपालगंज निरंतर बेहतर कार्य कर रही है। इस कड़ी में आर्यन पांडेय को आगामी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।