ग्राम कचहरी सचिव के 48 पदों के लिए हुई काउंसिलिंग
नियुक्ति पत्र मिलते ही काउंसिलिंग के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों के खिले चेहरे वार को ग्राम कचहरी सचिव पद के लिए काउंसिलिंग में पहुंचे अभ्यर्थी गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। जिले की 48 पंचायतों में ग्राम...

नियुक्ति पत्र मिलते ही काउंसिलिंग के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों के खिले चेहरे भोरे की रकबा और उचकागांव की छोटका सांखे में दिव्यांग अभ्यर्थी को मिला नियुक्ति पत्र गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। जिले की 48 पंचायतों में ग्राम कचहरी सचिव पद पर बहाली के लिए शुक्रवार को डीपीआरसी में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों के रिक्त पड़े पदों के लिए मेधा सूची के हिसाब से अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। जिन अभ्यर्थियों के कागजात सही पाए गए अभ्यर्थियों की नियुक्ति पत्र वहां के सरपंच एवं बीपीआरओ के हाथो दिया गया। काउंसिलिंग देर शाम तक चलती रहा। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिले हुए थे। काउंसिलिंग के लिए सुबह से ही अभ्यर्थी अपने परिजनों के साथ पहुंचने लगे थे। भोरे की रकबा और उचकागांव की छोटका सांखे पंचायत में मेधा सूची तैयार हो जाने के बाद दिव्यांग कोटे में आरक्षित किए जाने पर काउंसिलिंग में थोड़ी देरी हुई। फिर राज्य मुख्यालय से मार्गदर्शन लेकर मेरिट लिस्ट में से दिव्यांग अभ्यर्थी को बुलाकर काउंसिलिंग की गई। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थी काफी खुश दिखे। उचकागांव प्रखंड की झिरवा पंचायत में ग्राम कचहरी सचिव के आरक्षित सीट पर काउंसिलिंग के बाद नियुक्ति पत्र पाने वाली अर्चना कुशवाहा ने बताया कि वर्षों पूर्व उसने आवेदन किया था नौकरी मिलने पर बहुत खुशी हो रही है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के रिक्त पड़े 48 पदों के लिए काउंसिलिंग कराई गई। सभी के कागजात का मिलान किया गया। कागजात सही पाए जाने पर अभ्यर्थियों को संबंधित सरपंच ने नियुक्ति पत्र दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।