थावे में बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनाई गई
फोटो कैप्शन: थावे में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते श्रद्धालु।

थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को भारत रत्न एवं भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सरकारी और निजी विद्यालयों में विशेष आयोजन कर उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन, संघर्ष और समाज सुधार में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डॉ. अंबेडकर ने न केवल संविधान का निर्माण किया, बल्कि दलितों, वंचितों और शोषितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में बुलेट पासवान, श्रीकांत पासवान, छोटेलाल मांझी, रमाकांत पासवान, सुदामा मांझी, दयाशंकर मांझी, परमेश्वर मांझी और अमरेंद्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।