Daughter of district engaged in serving victims पीड़ितों की सेवा में जुटी जिले की बेटी, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsDaughter of district engaged in serving victims

पीड़ितों की सेवा में जुटी जिले की बेटी

गोपालगंज। हमारे संवाददाता रहे लोगों की मदद में जिले की एक बेटी ने अपना कदम आगे बढ़ाया है। बरौली विधानसभा क्षेत्र के पथरा, पुरैना व मिर्जापुर में बाढ़ से तबाह लोगों के बीच लवली सिंह फरिश्ता बनकर राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 31 July 2020 07:32 PM
share Share
Follow Us on
पीड़ितों की सेवा में जुटी जिले की बेटी

बाढ़ से तबाह हो रहे लोगों की मदद में जिले की एक बेटी ने अपना कदम आगे बढ़ाया है। बरौली विधानसभा क्षेत्र के पथरा, पुरैना व मिर्जापुर में बाढ़ से तबाह लोगों के बीच लवली सिंह फरिश्ता बनकर राहत सामग्री का वितरण कर रही है। नाव पर अपने परिवार के साथ चूड़ा, गुड़, पूड़ी, सब्जी व जरूरत की दवाएं लेकर बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटने के निकल रही है। यहां बता दें कि लवली सिंह जिले के मांझा थाने भोजपुरवा गांव की बेटी है। वे दिल्ली में प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट है। जो दिल्ली से घर छुट्टियां बिताने आई है। लेकिन वर्तमान में बाढ़ विभीषिका से जूझ रहे लोगों को सेवा देकर नेक काम में जुटी हुई है। इनके इस कदम की खूब सराहना हो रही है। इस सेवा उनका साथ सलोनी सिंह, डॉली राजपूत, रिया तिवारी व रिया राजपूत आदि दे रहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।