Police Arrest Notorious Oil Theft Gang Members in Gopalganj हाईवे पर सक्रिय तेल कटवा गिरोह के दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolice Arrest Notorious Oil Theft Gang Members in Gopalganj

हाईवे पर सक्रिय तेल कटवा गिरोह के दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

बरौली पुलिस ने मंगलवार की देर रात रतन सराय स्टेशन के समीप से पकड़ासी कट्टा, एक पिस्टल बरामद 80 लीटर डीजल और 14 ग्राम स्मैक और 3 मोबाइल फोन भी बरामद फोटो- 36- तेलकटवा गिरोह के गिरफ्तार बदमाशों के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 23 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
हाईवे पर सक्रिय तेल कटवा गिरोह के दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

गोपालगंज, हमारे संवाददाता। बरौली थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रतन सराय स्टेशन के समीप हाईवे पर सक्रिय तेल कटवा गिरोह के दो कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक बिना नंबर की कार, लोडेड देसी कट्टा, एक पिस्टल, 80 लीटर डीजल, 14 ग्राम स्मैक और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र स्थित पानापुर गांव निवासी ओम प्रकाश उर्फ बिट्टू व धीरज कुमार रूप में हुई है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि यह गिरोह हाईवे पर टैंकर और ट्रकों की टंकियों से डीजल की चोरी कर उसे सस्ते दाम पर बेच देता था। बिहार से यूपी तक फैला है नेटवर्क गिरोह का नेटवर्क मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज से लेकर उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ है। एसपी के अनुसार, जब डीजल चोरी का मौका नहीं मिलता था, तो ये आरोपी राहगीरों के साथ लूटपाट तक कर डालते थे। विरोध करने पर हत्या जैसे संगीन अपराध करने से भी नहीं चूकते थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपित विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित हैं। ओम प्रकाश पर मीनापुर और मोतीपुर थानों में चार मामले व तुर्की ओपी में एक मामला दर्ज है। जबकि धीरज पर मीनापुर, मोतीपुर, रामपुर हरि, बरुराज और मनियारी थानों में चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और हत्या के केस दर्ज हैं। मुजफ्फरपुर पुलिस ने भी आरोपियों को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बुधवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।