Quick Arrest of Laptop Thief in Jamasdi Village Victim s CCTV Footage Aids Investigation थावे में चोरी गया लैपटॉप बरामद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsQuick Arrest of Laptop Thief in Jamasdi Village Victim s CCTV Footage Aids Investigation

थावे में चोरी गया लैपटॉप बरामद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ी गांव का रहने वाला है मुख्य आरोपीलिया। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि थाने के एएसआई नीरज कुमार पांडेय और डायल 112 की संयुक्त टीम ने जमसड़ी गांव में छापेमारी कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 11 April 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
थावे में चोरी गया लैपटॉप बरामद, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ी गांव का रहने वाला है मुख्य आरोपी 5 अप्रैल को हुई थी चोरी, 10 को पीड़ित ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी थावे । एक संवाददाता थावे पुलिस ने डायल 112 की सहायता से त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी गए लैपटॉप के साथ मुख्य आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि थाने के एएसआई नीरज कुमार पांडेय और डायल 112 की संयुक्त टीम ने जमसड़ी गांव में छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर चोरी गया लैपटॉप भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ी गांव निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद उसे शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सीसीटीवी में कैद हो गई थी चोरी की घटना विदित हो कि विदेशीटोला गांव निवासी सुमित कुमार ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी कि 5 अप्रैल को अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर लैपटॉप की चोरी कर ली थी। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पीड़ित की शिकायत पर 10 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।