भाई-बहन को आईसीएसई परीक्षा में आए 92.4% अंक
संग्रामपुर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हैं पिता भाई-बहन को आईसीएसई परीक्षा में आए 92.4% अंक

संग्रामपुर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हैं पिता वीरेंद्र नाथ गांगुली मेमोरियल गोरखपुर में हैं अध्ययनरत फुलवरिया। एक संवाददाता संग्रामपुर रायमल गांव के निवासी व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामदेनी साह के प्रपौत्र, संग्रामपुर युवा क्लब के अध्यक्ष व संग्रामपुर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार गुप्ता के पुत्र भानु प्रताप गुप्ता और पुत्री अलसु कुमारी गुप्ता ने आईसीएसई परीक्षा में 92.4% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। इस शानदार उपलब्धि से परिवार सहित पूरे गांव में खुशी की लहर है। माता शिमी गुप्ता ने दोनों बच्चों को मिठाई खिलाकर उनकी सफलता पर हर्ष जताया। डॉ. संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके दोनों बच्चे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित वीरेंद्र नाथ गांगुली मेमोरियल स्कूल में अध्ययनरत हैं।
वहीं से उन्होंने यह सफलता प्राप्त की है। भानु प्रताप और अलसु ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को देते हुए भविष्य में डॉक्टर बनने की इच्छा व्यक्त की है। दोनों भाई-बहनों ने माता-पिता व शिक्षकों के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद भी लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।