Tensions Rise in Gopalganj After Pakistan s Missile Attacks in Jammu Punjab and Rajasthan देर रात तक टीवी से चिपके रहे लोग, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsTensions Rise in Gopalganj After Pakistan s Missile Attacks in Jammu Punjab and Rajasthan

देर रात तक टीवी से चिपके रहे लोग

गोपालगंज में पाकिस्तान द्वारा किए गए मिसाइल हमलों के बाद लोगों में चिंता और भय का माहौल है। टीवी पर हमलों की खबरें आने पर लोग जाग गए और पूर्व सैनिकों के वीडियो संदेश वायरल हुए। बिजली कटने पर लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 9 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
देर रात तक टीवी से चिपके रहे लोग

गोपालगंज। पाकिस्तान द्वारा गुरुवार की रात जम्मू, पंजाब और राजस्थान में किए गए हमले के बाद गोपालगंज में भी लोगों की नींद उड़ गई। जैसे ही टीवी चैनलों पर मिसाइल हमले और ब्लैकआउट की खबरें चलने लगीं। शहर से लेकर गांवों तक लोग स्क्रीन से चिपक गए। बुजुर्गों ने कारगिल युद्ध की यादें ताजा की। दिलीप कुमार ने कहा कि उनके बच्चे राजस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं, इसलिए पूरी रात चैन से सो नहीं पाए। सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार गोपालगंज। पाकिस्तानी हमलों को नाकाम करने और त्वरित सैन्य प्रतिक्रिया के बाद गोपालगंज में सेना की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर देशभक्ति की लहर दौड़ पड़ी।

फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर लोगों ने तिरंगे व सेना के समर्थन में संदेश शेयर किए। ‘जय हिन्द, ‘सेना को सलाम जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। राहुल, मंतोष व राजेश ने लिखा- अब वक्त आ गया है कि दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। कुछ पूर्व सैनिकों के वीडियो संदेश भी वायरल हुए। रात में बिजली कटते ही आशंकित हो रहे थे लोग गोपालगंज। जिले में मॉक ड्रिल तो नहीं हुआ पर ब्लैकआउट शब्द हर जुबान पर है। गुरुवार की रात जब भी बिजली गुल होती तो लोगों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखने लगतीं। बिजली कंपनी के एक कर्मी के मुताबिक गुरुवार की रात तीन से चार कॉल यह जानने के लिए आएं कि बिजली क्यों काटी गई है। कुछ ने तो यहां तक पूछा- ब्लैकआउट तो नहीं है। क्या इंवर्टर की लाइन भी बंद कर दें। रात में बिजली कटते ही लोगों का मन आशंका से भर जा रहा था। फोन पर लगी रही घरवालों की कतार गोपालगंज। जैसे ही टीवी पर खबर आई राजस्थान में पाकिस्तान ने मिसाइल दागी। संदीप वर्मा ने कोटा कॉल किया। उनका बेटा कोटा में रहकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा है। बेटे ने बताया, यहां सब ठीक है। आधे घंटे बाद उनकी पत्नी ने कॉल किया कि बेटे ने फिर बताया सब ठीक है। दोनों टीवी पर जम गए। रात करीब 3 बजे वीडियो कॉल किया तो बेटे ने पूरा इलाका दिखाया। तब जाकर मन आश्वस्त हुआ। मां दीपिका ने कहा कि टीवी से ज्यादा बेटे की आवाज सुनकर दिल को ठंडक मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।