यूपी में बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, तीसरा जख्मी
यूपी के भटनी थाना क्षेत्र में शादी का कार्ड बांटने जा रहे तीन युवकों की बाइक को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में एक...

यूपी के भटनी थाना क्षेत्र के बलुआ अफगान भटनी रोड के दर्शन चौराहे पर गुरुवार की देर शाम हुई दुर्घटना शादी का कार्ड बांटने बाइक से रिश्तेदारी में जा रहे थे तीनों युवक, तेज रफ्तार बस चालक ने मारी टक्कर मृतकों में एक गोपालगंज जिले के विजयीपुर व दूसरा यूपी के देवरिया जिले का था निवासी,घायल है विजयीपुर निवासी विजयीपुर,एक संवाददाता। यूपी के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के बलुआ अफगान भटनी रोड के दर्शन चौराहे पर गुरुवार की देर शाम बस व बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी। मृतकों में एक गोपालगंज जिले के विजयीपुर व दूसरा यूपी के देवरिया जिले का निवासी युवक था। वहीं, तीसरा घायल युवक विजयीपुर का निवासी है। घटना के संबंध में बताया गया कि विजयीपुर निवासी हरेराम की बेटी की शादी आगामी 14 मई को होनी है। इसी शादी का कार्ड बांटने के लिए हरेराम का पुत्र विकास अपने चचेरे भाई हरेन्द्र राम के पुत्र राजेश राम उर्फ नेचल और अपने बड़े भाई के साले यूपी के देवरिया जिले के भटनी थाने के खोरीबारी रामगांव निवासी रामप्रसाद राम के पुत्र प्रभू राम के साथ भटनी स्थित अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। इस दौरान एक सरकारी बस चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस की बॉडी के अंदर घुस गयी। इस हादसे में गंभीर चोट पहुंचने पर राजेश राम व प्रभु राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि, विकास राम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका एक हाथ व पैर टूट गया और सिर पर गंभीर जख्म हो गए। सूचना मिलने पर भटनी थाने की पुलिस वहां पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही जख्मी विकास राम को इलाज के लिए देवरिया अस्पताल में भेज दिया। पुलिस दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर मृतकों के परिजनों को सौंपने में लग गयी है। वहीं जख्मी विकास का इलाज अभी जारी है। ------------- छह माह के मासूम के सिर से उठ गया पिता का साया सड़क हादसे में मरे राजेश राम को छह माह का एक पुत्र है। उस मासूम के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं, जैसे ही राजेश की पत्नी पिंकी को पति के मौत होने की सूचना मिली की वह रोते-रोते धड़ाम से गिर पड़ी। बार-बार वह बेहोश हो जा रही थी। रोते-रोते उसका बुरा हाल था। घर पर अन्य परिजन भी चीत्कार मारकर रो रहे थे। पिता व चाचा सहित कुछ परिजन देवरिया अस्पताल में शव लाने के लिए चले गए थे। घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी थीं। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था। उधर, घायल विकास कुमार भी जीवन मृत्यु से देवरिया अस्पताल में जूझ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।