विश्व मलेरिया दिवस: सदर अस्पताल में जागरूकता संगोष्ठी आयोजित
भागलपुर में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के टीबी सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दीनानाथ ने मलेरिया के कारण, लक्षण, जांच और इलाज...

भागलपुर, वरीय संवाददाता विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर सदर अस्पताल के टीबी सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दीनानाथ ने मौजूद सभी प्रशिक्षु एएनएम आदि को मलेरिया होने के कारण, लक्षण, जांच एवं इलाज की व्यवस्था और इससे बचने के सभी सुरक्षित उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में मलेरिया के प्रति लोग काफी जागरूक हुए हैं, इसके बावजूद मलेरिया जागरूकता को सामुदायिक अभियान बनाने के लिए व्यापक स्तर पर लोगों को एकजुट होना पड़ेगा। इस मौके पर वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी (वीडीसीओ) रविकांत आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।