बिहार में टीचर ने फांदी के फंदे से लटक कर ली आत्महत्या, मची सनसनी
- सोमवार की सुबह परिजनों ने नवीन को फांसी के फंदे से झूलता हुआ देखा और इसकी सूचना हवेली खड़गपुर पुलिस को दी। घटना की सूचना पर हवेली खड़गपुर पुलिस मृतक के कर घर पहुंचकर शिक्षक की आत्महत्या के कारणों की पड़ताल में जुट गई है।
Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, एक संवाददाता, हवेली खड़गपुर, मुंगेरMon, 3 March 2025 01:46 PM

बिहार में एक टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मुंगेर जिले के रविवार की देर रात हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद के संत टोला में एक शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक शिक्षक संत टोला निवासी ओंकार प्रसाद आर्या का पुत्र नवीन कुमार आर्य उर्फ गौतम था। नीरज कुमार प्रखंड के दरियापुर टू पंचायत के मध्य विद्यालय दरियापुर हिंदी टू में पदस्थापित थे।
सोमवार की सुबह परिजनों ने नवीन को फांसी के फंदे से झूलता हुआ देखा और इसकी सूचना हवेली खड़गपुर पुलिस को दी। घटना की सूचना पर हवेली खड़गपुर पुलिस मृतक के कर घर पहुंचकर शिक्षक की आत्महत्या के कारणों की पड़ताल में जुट गई है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।