government teacher committed suicide in bihar munger district बिहार में टीचर ने फांदी के फंदे से लटक कर ली आत्महत्या, मची सनसनी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़government teacher committed suicide in bihar munger district

बिहार में टीचर ने फांदी के फंदे से लटक कर ली आत्महत्या, मची सनसनी

  • सोमवार की सुबह परिजनों ने नवीन को फांसी के फंदे से झूलता हुआ देखा और इसकी सूचना हवेली खड़गपुर पुलिस को दी। घटना की सूचना पर हवेली खड़गपुर पुलिस मृतक के कर घर पहुंचकर शिक्षक की आत्महत्या के कारणों की पड़ताल में जुट गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, एक संवाददाता, हवेली खड़गपुर, मुंगेरMon, 3 March 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में टीचर ने फांदी के फंदे से लटक कर ली आत्महत्या, मची सनसनी

बिहार में एक टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मुंगेर जिले के रविवार की देर रात हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद के संत टोला में एक शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक शिक्षक संत टोला निवासी ओंकार प्रसाद आर्या का पुत्र नवीन कुमार आर्य उर्फ गौतम था। नीरज कुमार प्रखंड के दरियापुर टू पंचायत के मध्य विद्यालय दरियापुर हिंदी टू में पदस्थापित थे।

सोमवार की सुबह परिजनों ने नवीन को फांसी के फंदे से झूलता हुआ देखा और इसकी सूचना हवेली खड़गपुर पुलिस को दी। घटना की सूचना पर हवेली खड़गपुर पुलिस मृतक के कर घर पहुंचकर शिक्षक की आत्महत्या के कारणों की पड़ताल में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:Live: बिहार बजट पेश करने से पहले भगवान की शरण में सम्राट चौधरी, पूजा कर निकले