Groom girlfriend threatens before wedding mother gets heart attack when her son marriage breaks फेरे से पहले आ धमकी दूल्हे की प्रेमिका, बेटे की शादी टूटी तो मां को आया हार्ट अटैक, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Groom girlfriend threatens before wedding mother gets heart attack when her son marriage breaks

फेरे से पहले आ धमकी दूल्हे की प्रेमिका, बेटे की शादी टूटी तो मां को आया हार्ट अटैक

मुजफ्फरपुर में एक विवाह समारोह के दौरान दूल्हे की प्रेमिका और उसकी मां के हाई वॉल्टेज ड्रामे के बाद दुल्हन के पिता ने शादी तोड़ दी। सदमा लगने पर दूल्हे की मां को हार्ट अटैक आ गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुरSat, 8 March 2025 07:09 AM
share Share
Follow Us on
फेरे से पहले आ धमकी दूल्हे की प्रेमिका, बेटे की शादी टूटी तो मां को आया हार्ट अटैक

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गरीबस्थान रोड स्थित एक मैरिज हॉल में गुरुवार को आयोजित एक शादी समारोह में गजब का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। फेरों से पहले दूल्हे की प्रेमिका अपनी मां के साथ आ धमकी। उसके ड्रामे की वजह से दुल्हन के घर वालों ने शादी तोड़ दी। इससे आहत होकर लड़के की मां को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह लड़की पक्ष के लोग बारात स्वागत की तैयारी में जुटे थे। इसी दौरान मां और बेटी वहां पहुंच गईं। महिला ने दुल्हन के पिता से कहा कि जिस लड़के से आप अपनी बेटी की शादी करने जा रहे हैं, उसका मेरी बेटी से पहले से प्रेम संबंध है। मैं यह शादी नहीं होने दूंगी। यह सुनकर दुल्हन के घर वाले चौंक गए। देखते ही देखते मैरिज हॉल में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।

इसी बीच लड़का पक्ष के लोगों ने नगर थाना पुलिस की डायल 112 टीम को बुला दिया। पुलिस ने मां-बेटी से कहा कि अगर वह शादी करना चाहती है तो शादी करें या थाने में शिकायत करें। हालांकि महिला ने थाने में शिकायत करने से इनकार कर दिया। दोनों का यही कहना था कि वे लड़के की शादी नहीं होने देंगे।

ये भी पढ़ें:BPSC टीचर ने स्कूल से भागकर रचाई शादी, खुद वीडियो किया वायरल

दूसरी ओर, बवाल बढ़ता देख दुल्हन के पिता ने शादी से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी यहां खुश नहीं रह पाएगी। शाम में जब लड़के की मां को बेटे की शादी टूटने की खबर लगी तो सदमे में दिल का दौरा पड़ गया। वह बेहोश हो गईं।