तेजाब कांड मामले में दो गिरफ्तार
पातेपुर। संवाद सूत्र पातेपुर थाना क्षेत्र के अम्मा मौरी गांव में एक महिला पर आपसी भाई चारे विवाद को लेकर तेजाब डालने का मामला प्रकाश में आया है। पातेपुर थाना क्षेत्र के अम्मा मौरी गांव में एक महिला पर...

पातेपुर। संवाद सूत्र पातेपुर थाना क्षेत्र के अम्मा मौरी गांव में एक महिला पर आपसी भाई चारे विवाद को लेकर तेजाब डालने का मामला प्रकाश में आया है। मौके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया। मिली जानकारी अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के नीरपुर पंचायत के अम्मा मौरी गांव में दो भाई के आपसी विवाद में तेजाब डालने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने अपने भैसुर, जेठानी आदि पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी की पहचान नीरपुर पंचायत निवासी राजकिशोर महतो, विकास कुमार के रूप में किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।