राघोपुर में डा. अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई
राघोपुर। संवाद सूत्र बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती राघोपुर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर रुस्तमपुर से मलिकपुर होते हुए वीरपुर तक शोभा यात्रा निकाली गई। बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव...

राघोपुर। संवाद सूत्र बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती राघोपुर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर रुस्तमपुर से मलिकपुर होते हुए वीरपुर तक शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के माध्यम से लोगों को डॉक्टर अंबेडकर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। भाजपा नेता गौतम सिंह ने कहा कि बाबा साहेब न केवल भारतीय संविधान के निर्माता थे, बल्कि वे एक महान समाज सुधारक, विचारक और शिक्षा के प्रतीक भी थे। उन्होंने महिलाओं के अधिकारो के लिए आवाज भी उठाई थी। पूर्व विधायक सतीश कुमार ने कहा कि डॉक्टर आंबेडकर ने भारतीय संविधान निर्माण में अहम योगदान दिया। भाजपा नेता हरेंद्र दास ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर का जीवन हमें सिखाता है कि हालात कितने भी मुश्किल हो, अगर मन में आत्मविश्वास और लक्ष्य पाने की जिद्द हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। इस मौके पर भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष शिवशंकर यादव, धर्मेंद्र सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, हरेंद्र दास, भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष कुमार, रवि शंकर कुमार, प्रवक्ता पवन कुमार, शिवदत्त दास, सुरेंद्र दास, मंटू कुमार, पूर्व मुखिया विशेश्वर दास, मिथिलेश कुमार, सुनील दास सहित भीम आर्मी से जुड़े दर्जनों एवं प्रखंड के विभिन्न पंचायत के कई लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।