PM Kisan Registration Camp Held in Lalganj KYC Verification for Farmers भटौली भगवान पंचायत में लगाया गया पीएम किसान रजिस्ट्रेशन कैंप, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPM Kisan Registration Camp Held in Lalganj KYC Verification for Farmers

भटौली भगवान पंचायत में लगाया गया पीएम किसान रजिस्ट्रेशन कैंप

लालगंज। संवाद सूत्र गुरुवार को लालगंज प्रखंड के भटौली भगवान पंचायत के वार्ड नंबर दस में पीएम किसान रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया।गुरुवार को लालगंज प्रखंड के भटौली भगवान पंचायत के वार्ड नंबर दस में पीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरFri, 16 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
भटौली भगवान पंचायत में लगाया गया पीएम किसान रजिस्ट्रेशन कैंप

लालगंज। संवाद सूत्र गुरुवार को लालगंज प्रखंड के भटौली भगवान पंचायत के वार्ड नंबर दस में पीएम किसान रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया। जिसमें कृषि समन्यवयक कन्हैया कुमार सिंह, नए बीएओ मदन कुमार के द्वारा दर्जनों किसानों का केवाईसी सत्यापन किया गया। किसान एकलव्य कुमार, पोषन सहनी, हरिशंकर सहनी, सुरती देवी, सुधा देवी, रिंकी सहनी, राकेश सहनी समेत दर्जनों किसानों ने सत्यापन कराया। मालुम हो कि केंद्र सरकार के आदेशानुसार जितने भी प्रधनमंत्री कृषि सम्मान निधि से जुड़े किसान हैं, उनका किसान रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। किसानों का केवाईसी सत्यापन के बाद ही जिन किसानों का अपने नाम से जमाबंदी होगा उन किसानों का किसान आईडी जेनरेट होगा।

प्रधानमंत्री सम्मान निधि का पैसा लेने वाले सभी किसानों का सत्यापन शुरू कर दिया गया है। इस सत्यापन के जरिए वैसे व्यक्ति जो किसान सम्मान निधि के योग्य नहीं है और किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं उनकी पहचान कर उनका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लिस्ट से काटा जाएगा। बीते 07 अप्रैल से ऑनलाइन पीएम किसान रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है। कृषि समन्वयक ने बताया कि सम्मान निधि के वैसे लाभुक है, जो इसके योग्य नहीं है उनके द्वारा भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है। वैसे को चिन्हित कर विभाग को सूचना दिया जाएगा और वैसे लोगों से शुरू से अंत तक की पैसे की वसूली विभाग द्वारा किया जाएगा। लालगंज-02-गुरूवार को केवाईसी सत्यापन करते समन्वयक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।