भगवानपुर में लक्ष्मी महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण में
भगवानपुर। संवाद सूत्र भगवानपुर में लक्ष्मी महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण मेंभगवानपुर में लक्ष्मी महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण मेंभगवानपुर में लक्ष्मी महायज्ञ की तैयारी अंतिम चरण मेंभगवानपुर में लक्ष्मी...

भगवानपुर। संवाद सूत्र भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत वफापुर बांथु गांव (निकट सीवी रमन यूनिवर्सिटी भगवानपुर) में अगामी 29 अप्रैल से शुरु होने वाले नौ दिवसीय श्री श्री 1008 कुंडीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह नवाह की तैयारी अंतिम चरण में है। महायज्ञ को लेकर पूरा गांव भक्ति में डूबा है। यज्ञ का संचालन श्रीश्री 1008 जगद्गुरु श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महाराज बक्सर,अनंत विभूषित श्रोत्रिय ब्रह्ननिष्ट बग्लामुखी पीठाधीश्वर श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी वेद मुर्विनंद सरस्वती एवं यज्ञाधीश श्रीश्री 1008 स्वामी लक्ष्मणाचार्य फलहरी जी महाराज के देख रेख में होगा। यज्ञ समिति अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया की यज्ञ का शुभारंभ अगामी 29 अप्रैल(मंगलवार) को कलश यात्रा के साथ शुरु होगा। एवं 30 अप्रैल को पंचांग पूजन मंडप प्रवेश आरणी मंथन, 01 मई से 07 मई को वैदिक कार्यक्रम होगा। और 07 मई को ही पुर्णाहूति के साथ भंडारा का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ में श्रीमद्भागवत कथा महामण्डलेश्वर जी के द्वारा सभी ग्रंथों से प्रवचन प्रस्तुत किया जायेगा। महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन एक से बढ़कर कलाकार लोक गायिका देवी, वैशाली के सुप्रसिद्ध गायिका ऋचा चौबे एवं गायक आदित्य राज, गायक कुमार सत्यम, व्यास भरत शर्मा, गायक बसंत ठाकुर एवं गायिका रुपम रंभा की प्रस्तुती होगी। महायज्ञ में पूजा अर्चना के लिए 108 देवी-देवताओं की प्रतिमा बनाई गई है। महायज्ञ का शुभारंभ बनारस के आचार्य विश्वनाथ तिवारी, रामनाथ मिश्रा एवं क्षेत्र के जाने माने आचार्य सुजीत कुमार उर्फ मिठ्ठु बाबा आदि के मंत्रोचार के साथ होगा। महायज्ञ में वृन्दावन के कलाकारों द्वारा रासलीला की प्रस्तुत होगी। साथ ही झुला, खेल तमाशा, कलकत्ता के मीना बजार, मिठाईयों दुकान भी लगेगी। यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के सचिव अमित पांडेय, कोषाध्यक्ष राजेश पाण्डेय सहित अन्य लोग लगे हुए हैं। भगवानपुर-01-भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत वफापुर बांथु गांव में अगामी 29 से आयोजित नौ दिवसीय महायज्ञ के लिए बना भव्य यज्ञशाला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।