विपरीत दिशा में चल रहे चालकों पर लगा जुर्माना
हाजीपुर। न.सं. पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर रविवार को जिले के विभिन्न थाने एवं ओपी क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया।पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर रविवार को जिले के...

हाजीपुर। न.सं. पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर रविवार को जिले के विभिन्न थाने एवं ओपी क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिससे वाहन चालकों के बीच हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चालकों पर जुर्माना लगाया है। वही यातायात पुलिस के द्वारा विपरीत दिशा में चल रहे कई वाहन चालकों से फाइन काटा है। पुलिस अधिकारी ने बताया की वाहन जांच अभियान लगातार चलाया जाएगा। जांच के दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से यात्रियों का वाहन सहित फोटो लिया जा रहा था। वाहन जांच के दौरान कई चालक पुलिस को देखकर वाहन घूमाकर भाग निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।