मारपीट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, गया जेल
लालगंज। संवाद सूत्र मारपीट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, गया जेल मारपीट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, गया जेल मारपीट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, गया जेल मारपीट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, गया जेल

लालगंज। संवाद सूत्र शुक्रवार की रात करताहां थाना क्षेत्र के बलहां गांव में लड़की की शादी के दौरान बराती सराती से मारपीट करने के मामले में चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं। दरवाजा लगने के दौरान बलहां गांव के कुछ मनचले युवकों ने अनरजीत सहनी की बच्ची की शादी के दौरान पिस्टल के बट से मारकर बाराती पक्ष के कई लोगों को घायल कर दिया। जब लड़की पक्ष के कुछ लोग बीच बचाव करने आए तो उसके साथ भी मारपीट किया गया। जिसमें लालबाबू सहनी, जगदीश कुमार आदि सात लोग घायल हो गए। किसी तरह रात में लड़की की शादी करके विदा किया गया।
इस घटना को लेकर शनिवार की सुबह पंचायत बैठाया गया। जिसमे चार मनचले युवकों को घर से पकड़ कर लाया गया। वही उसके कुछ साथी पंचायत होने की बात सुन भाग निकले। बेकसुर बाराती सराती पक्ष के लोगों के साथ मारपीट किए जाने की घटना से ग्रामीण काफी अक्रोशित थे। पंचायती के दौरान लालगंज थाना और करताहां थाना के पुलिस पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया गणेश राय, सरपंच अनिल राय समेत पंचायत के लोग उपस्थित रहे। इस दौरान लोगों ने शुक्रवार की रात शादी में मारपीट करने वाले राजा कुमार, सोनू कुमार, मनीष कुमार, राजकुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले किया और कहा कि सभी आरोपित कई बार जेल जा चुका है। आए दिन गांव समाज में तरह तरह का समस्या उत्पन्न करता रहता है। इस संबंध में करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि चार युवकों को हिरासत में लिया गया है। सबका पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है। मामले की जांच की जा रही हैं। लालगंज-01- शनिवार को मामले के पंचायत में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी, मुखिया एवं ग्रामीण।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।