Health Minister Mangal Pandey announces soon restoration of 17000 posts including doctors and pharmacists डॉक्टर, फार्मासिस्ट समेत 17000 पदों पर जल्द बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का ऐलान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Health Minister Mangal Pandey announces soon restoration of 17000 posts including doctors and pharmacists

डॉक्टर, फार्मासिस्ट समेत 17000 पदों पर जल्द बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का ऐलान

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बहुत जल्द 17 हजार पदों की बहाली होगी। जिसमें डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, टेक्नीशियन समेत कई पद शामिल हैं। इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी। साथ ही गैर सरकारी संकल्प प्रस्ताव पर जल्द बहाली का आवश्वासन दिया।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 26 Nov 2024 08:39 PM
share Share
Follow Us on
डॉक्टर, फार्मासिस्ट समेत 17000 पदों पर जल्द बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का ऐलान

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति होगी। डॉक्टर और फार्मासिस्ट सहित 17 हजार विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्ति आयोग को भेज दी गई है। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3623, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667, दंत चिकित्सक के 808 पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेजी गई है। प्रयोगशाला प्रौवैधिक के 2969, फार्मासिस्ट के 2473, ईसीजी टेक्नीशियन के 242, एक्सरे टेक्नीशियन के 1232, शल्य कक्ष सहायक के 1683, ड्रेसर के 3326 रिक्त पदों पर नियुक्ति के अधियाचना आयोग को भेज दी गई है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ने राजद के अजय कुमार सिंह के गैर सरकारी संकल्प प्रस्ताव पर जल्द बहाली का आवश्वासन दिया।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि परिचारिका श्रेणी ए के रिक्त 7903 पदों पर नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लीयरेंस करा लिया गया है। संवर्ग नियमावली संशाधन की स्वीकृति के लिए संचिका मंत्रिमंडल सचिवालय विभागा को भेजी गई है। संशोधन नियमावली जारी होने के बाद नियुक्ति की अधियाचना आयोग को भेज दी जाएगी। इसके पहले स्वास्थ्य मंत्री ने राजद के अजय कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न के उत्तर में कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल, मधेपुरा में प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी और सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी सहित कुल चिकित्सकों की सुख्या 40 है। 37 सीनियर रेजिडेंट एवं 26 जूनियर रेजिडेंट कार्यरत हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार के स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्टों की बंपर भर्ती; 2473 पदों की बहाली

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति होगी। डॉक्टर और फार्मासिस्ट सहित 17 हजार विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्ति आयोग को भेज दी गई है। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3623, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667, दंत चिकित्सक के 808 पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेजी गई है। प्रयोगशाला प्रौवैधिक के 2969, फार्मासिस्ट के 2473, ईसीजी टेक्नीशियन के 242, एक्सरे टेक्नीशियन के 1232, शल्य कक्ष सहायक के 1683, ड्रेसर के 3326 रिक्त पदों पर नियुक्ति के अधियाचना आयोग को भेज दी गई है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री ने राजद के अजय कुमार सिंह के गैर सरकारी संकल्प प्रस्ताव पर जल्द बहाली का आवश्वासन दिया।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि परिचारिका श्रेणी ए के रिक्त 7903 पदों पर नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लीयरेंस करा लिया गया है। संवर्ग नियमावली संशाधन की स्वीकृति के लिए संचिका मंत्रिमंडल सचिवालय विभागा को भेजी गई है। संशोधन नियमावली जारी होने के बाद नियुक्ति की अधियाचना आयोग को भेज दी जाएगी। इसके पहले स्वास्थ्य मंत्री ने राजद के अजय कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न के उत्तर में कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल, मधेपुरा में प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी और सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी सहित कुल चिकित्सकों की सुख्या 40 है। 37 सीनियर रेजिडेंट एवं 26 जूनियर रेजिडेंट कार्यरत हैं।

|#+|

राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के 1711 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए अधियाचना बीपीएससी को भेजी गई है। साथ ही 1837 सीनियर रेजिडेंट और 700 जूनियर रेजिडेंट पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा विज्ञापन प्रकाशित की गई है। चिकित्सा संस्थानों में तकनीशियन और पारा मेडिकल स्टाफ के कुल 11925 पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजी गई है।

विधान परिषद में गैर सरकारी संकल्प प्रस्ताव के दौरान राजद के अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा मामले में बिहार की स्थिति बेहद खराब है। नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला भी दिया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राजद सदस्य को बहस की खुली चुनौती दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार कई मापदंडों पर शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने कहा कि जब 17 माह के कार्यकाल में स्वास्थ्य विभाग आपके नेता के पास था, बताइए तब बहाली के लिए कितनी अधियाचना आयोग को भेजी गई थी।