Holi Jumma Namaz controversy RJD MLA says whoever speaks wrong should be hanged upside down बचौल हो या अंजुम आरा, जो गलत बोले उलटा टांग दो; होली-जुम्मा हंगामे पर आरजेडी विधायक, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Holi Jumma Namaz controversy RJD MLA says whoever speaks wrong should be hanged upside down

बचौल हो या अंजुम आरा, जो गलत बोले उलटा टांग दो; होली-जुम्मा हंगामे पर आरजेडी विधायक

बिहार में होली जुम्मा को लेकर मच रहे सियासी हंगामे के बीच आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ठाकुर और दरभंगा की मेयर अंजुम आरा को उलटा टांगने की नसीहत दे दी।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 12 March 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
बचौल हो या अंजुम आरा, जो गलत बोले उलटा टांग दो; होली-जुम्मा हंगामे पर आरजेडी विधायक

होली के पर्व और जुम्मा एक साथ होने पर सियासी हंगामा मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक हरिभूषण बचौल ठाकुर ने होली पर मुसलमानों को घर से बाहर न निकलने की नसीहत दे दी। वहीं, दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने कह दिया कि जुमे की नमाज के लिए होली को डेढ़ घंटे तक रोक दिया जाए। दोनों ही नेताओं के बयानों पर बिहार में खूब सियासी हंगामा मचा हुआ है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि बचौल हो या अंजुम आरा, जो भी गलत बोलता है उसे उलटा टांग देना चाहिए।

बिहार विधानसभा में आरजेडी के मुख्य सचेतक शाहीन ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि जो हमारी एकता और भारतीय संविधान की व्यवस्था के खिलाफ बोलता है, उसे उलटा टांग देना चाहिए। ऐसे लोगों पर एफआईआर करके उन्हें जेल की चारदिवारी में बंद करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता के चलते भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोग घबरा गए हैं, इसलिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:दरभंगा मेयर अंजुम आरा बैकफुट पर, होली पर ब्रेक बयान पर ने माफी मांगी
ये भी पढ़ें:BJP विधायक गिनाने लगे 52 हफ्ते जुमे की नमाज, बोले- होली में ना निकलें मुसलमान

अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि तमाम सर्वे रिपोर्ट में पता चल रहा है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। इस मुद्दे को भ्रमित करने के लिए बाबाओं को बिहार भेजा जा रहा है। साथ ही केंद्रीय मंत्री और गृह मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री और आरएसएस प्रमुख तक राज्य का दौरा कर रहे हैं।