In Bihar police inspector robbed 1 lakh from car rider SP sent 4 to jail understand game बिहार में दारोगा ने कार सवार के छीन लिए 1.10 लाख, एसपी ने 4 को भेजा जेल; पूरा खेल समझिए, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsIn Bihar police inspector robbed 1 lakh from car rider SP sent 4 to jail understand game

बिहार में दारोगा ने कार सवार के छीन लिए 1.10 लाख, एसपी ने 4 को भेजा जेल; पूरा खेल समझिए

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की रात्रि गश्ती दल में शामिल कर्मियों ने एक कार सवार युवक से 1.10 लाख रुपये छीन लिए। घटना केहाट थाना के जनता चौक स्थित बीबीगंज पुल के समीप की है।

Sudhir Kumar पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 15 May 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में दारोगा ने कार सवार के छीन लिए 1.10 लाख, एसपी ने 4 को भेजा जेल; पूरा खेल समझिए

बिहार के पूर्णिया में एक दारोगा ने ना सिर्फ वर्दी को दागदार किया है बल्कि पूरे डिपार्टमेंट का नाम बदमान कर दिया है। एक कार सवार से एक लाख दस हजार छीन लेने के आरोप में आरोपी दारोगा को दो सिपाही एक प्राइवेट ड्राइवर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की रात्रि गश्ती दल में शामिल कर्मियों ने एक कार सवार युवक से 1.10 लाख रुपये छीन लिए। मामला केहाट थाना के जनता चौक स्थित बीबीगंज पुल के समीप की है।

पीड़ित कार सवार युवक की शिकायत के बाद एसपी कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है। रात्रि गश्ती दल में शामिल एसआई, दो कांस्टेबल और थाना के वाहन चालक के विरूद्ध केहाट थाना में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में केहाट थाना में पदस्थापित एसआई अरूण कुमार झा, सिपाही अनुज कुमार एवं योगेन्द्र पासवान के अलावा थाना का निजी वाहन चालक अमन कुमार उर्फ गोलू शामिल है।

ये भी पढ़ें:पहले शिक्षकों की सैलरी आएगी, फिर डीईओ को वेतन मिलेगा; शिक्षा विभाग सख्त हुआ

लूट से पहले शराबी युवक से की थी 15 हजार की डिमांड

गश्ती टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने कार सवार युवक से लूट के पहले शराब के नशे में पकड़ाए युवक को छोड़ने के एवज में 15 हजार रूपये की डिमांड की थी। युवक ने जब साथ में रूपये नहीं होने का हवाला दिया तो पुलिस कमिर्यों ने उसकी पत्नी को वहीं ठहरने एवं उसे रूपये लाने के लिए कहा। रानीपतरा का एक युवक पत्नी के साथ एक शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहा था। युवक ने तत्काल रूपये देने में असमर्थता जताई तो उसे पत्नी को स्थल पर छोड़ रूपये के इंतजाम के लिए जाने के लिए कहा गया। इसी बीच एक कार पूर्णिया की ओर आती दिखाई दी जिसे रोककर जांच के क्रम में गश्ती दल ने कार सवार युवक से 1.10 लाख रूपये ले लिए।

ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में राजद विधायक मुकेश रौशन जख्मी, बेकाबू कार ने पीछे मारी ठोकर

पैसे लेने के बाद पुलिस कर्मियों ने कार सवार युवक को वर्दी की धौंस दिखाना शुरू किया। एसआई ने कहा कि थाने की गाड़ी के पीछे आओ, रूपये मिल जाएंगे। थोड़ी दूर जाने पर थाना की गाड़ी ओझल हो गई। कार सवार युवक को पहले तो लगा कि पुलिस वाला बनकर किसी ठग गिरोह ने उसे शिकार बना लिया है। मसलन थाना में उसने इस बात की शिकायत की। मामला एसपी तक पहुंचा तो देर रात ही जांच शुरू हुई। लूट में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता सामने आने के बाद एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।

इस बीच शराब के नशे में पकड़ाए युवक से छोड़ने के लिए राशि की डिमांड की जानकारी वरीय अधिकारियों को लगी। ट्रैफिक डीएसपी सह सदर वन के प्रभारी एसडीपीओ कौशल किशोर कमल ने कहा कि शराब के नशे के आरोपी को छोड़ने के एवज में राशि की मांग के आरोप में संलिप्त पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार के इस जिले में तीन बहनें जिंदा जलीं, चूल्हे की चिंगारी से घर जलकर राख

कार से पूर्णिया जा रहा था पीड़ित युवक

कसबा थाना के टीकापुर मोहनी निवासी पीड़ित अभिनंदन यादव ने बताया कि बेलोरी के अजय कुमार के कहने पर वह अपने एक साथी के साथ बैग में 1.50 लाख रखकर कार से पूर्णिया आ रहा था। जनता चौक बीबीगंज के समीप पुलिस की टीम वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान उसके वाहन को रुकवाया गया। इसी क्रम में थाना के ड्राइवर की नजर बैग पर पड़ी। थाना गाड़ी की अगली सीट पर बैठे पुलिस पदाधिकारी ने बैग के बारे में पूछताछ की एवं बैग रख लिया। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि युवक से लिए गए 1.10 लाख रुपए आरोपी ड्राइवर से बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

थाना के ड्राइवर ने बैग से निकाल लिए 1.10 लाख

पीड़ित ने बताया कि थाना के ड्राइवर ने बैग से 1.10 लाख रुपये निकाल लिये एवं चालीस हजार रुपये वापस कर दिया। इसके बाद एक शराब की टेट्रा पैक के साथ गश्ती दल ने कार की वीडियोग्राफी शुरू कर दी। रुपये लौटने के बारे में जब युवक ने पुलिस पदाधिकारी से पूछा तो उन्होंने थाना की गाड़ी के पीछे आने की बात कही। लेकिन इस बीच सभी पुलिस वाले रुपये लेकर गायब हो गए। इसकी जानकारी युवक ने केहाट थाना जाकर दी।

ये भी पढ़ें:मंत्री संजय सरावगी को सीओ-आरओ ने दिया गच्चा, राज खुला तो दोनों सस्पेंड

मामले की जानकारी एसपी तक पहुंची। इसके बाद एसपी ने तत्काल मामले की जांच करवाई। शिकायत सही पाए जाने के बाद युवक अभिनंदन के आवेदन पर गश्ती दल में शामिल एसआई समेत कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और सभी की गिरफ्तारी की गई। उन्हें बाद में जेल भेज दिया गया।