31 Women Trained in Sewing Skills to Achieve Self-Reliance 31 महिलाओं को दिया गया सिलाई का प्रशिक्षण, बनेंगी आत्मनिर्भर, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif News31 Women Trained in Sewing Skills to Achieve Self-Reliance

31 महिलाओं को दिया गया सिलाई का प्रशिक्षण, बनेंगी आत्मनिर्भर

31 महिलाओं को दिया गया सिलाई का प्रशिक्षण, बनेंगी आत्मनिर्भर 31 महिलाओं को दिया गया सिलाई का प्रशिक्षण, बनेंगी आत्मनिर्भर

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 15 May 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
31 महिलाओं को दिया गया सिलाई का प्रशिक्षण, बनेंगी आत्मनिर्भर

31 महिलाओं को दिया गया सिलाई का प्रशिक्षण, बनेंगी आत्मनिर्भर शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। केनरा बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र में 30 दिवसीय वस्त्र निर्माण (महिला) का प्रशिक्षण दिया गया। 31 प्रशिक्षणार्थियों को मूल्यांकन के बाद आरसेटी निदेशक बालाजी धरणीधरण एवं वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। प्रशिक्षक सरिता कुमारी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को पेटीकोट, अलग -अलग तरह के ब्लाउज, सूट, बच्चे का यूनिफॉर्म, नाइट गाउन,नाइट सूट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। ताकि, प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण लेकर अपना खुद का सिलाई सेंटर खोल सकें और आत्मनिर्भर बन पाएं। इसमें दो जीविका स्वयं सहायता समूहों की दीदियां एवं उनके परिवार के सदस्य भी शामिल थे।

निदेशक ने बताया कि सभी प्रशिक्षणार्थी अपना खाता बैंक में खुलवाएं और ऋण के लिए आवेदन करें । ताकि, आर्थिक मदद पाकर आत्मनिर्भ बन सकें। वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमशीलता के गुण, समय प्रबंधन, समस्या का समाधान आदि के बारे में जानकरी दी गयी। मौके पर संकाय सदस्य अभिनव प्रसून, कार्यालय सहायक रविशंकर कुमार, साक्षी प्रिया आदि उपस्थित थे I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।