Inauguration of JP Ganga Path from Digha to Didarganj Coming to Patna from these districts will be easy, know the route दीघा से दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ का उद्घाटन; इन जिलों से अब पटना आना होगा आसान, जानें रूट मैप, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Inauguration of JP Ganga Path from Digha to Didarganj Coming to Patna from these districts will be easy, know the route

दीघा से दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ का उद्घाटन; इन जिलों से अब पटना आना होगा आसान, जानें रूट मैप

दीघा से दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ के बन जाने से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। उनका समय की भी बचेगा। साथ ही यात्रियों को पटना शहर के विभिन्न इलाकों के आवागमन में सहूलियत होगी।

sandeep हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 10 April 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
दीघा से दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ का उद्घाटन; इन जिलों से अब पटना आना होगा आसान, जानें रूट मैप

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जेपी गंगा पथ के अंतर्गत दीघा से दीदारगंज तक की सड़क का लोकार्पण किया। इसकी लंबाई 20.5 किलोमीटर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीघा से दीदारगंज तक इस पथ के बन जाने से बिहारशरीफ, मोकामा और बेगूसराय जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। उनका समय की भी बचेगा। साथ ही यात्रियों को पटना शहर के विभिन्न इलाकों के आवागमन में सहूलियत होगी। पथ के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन सिक्स लेन ग्रीनफिल्ड पुल और पहुंच पथ का स्थल निरीक्षण किया। साथ ही इसके निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर यह पूरा हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष ख्याल रखें। इस छह लेन पुल एवं पहुंच पथ के बनने से उत्तर बिहार के लोगों को काफी लाभ मिलेगा, इससे आवागमन सुगम होगा। मालूम हो कि इसका निर्माण दिसंबर, 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

पदाधिकारियों ने बताया कि पथ निर्माण विभाग ने पटना शहर में गंगा नदी के दक्षिणी तट पर 3831 करोड़ रुपये की लागत से दीघा से दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ का निर्माण चरणबद्ध तरीके से कराया है। प्रथम चरण में दीघा से पीएमसीएच तक इस पथ का निर्माण कार्य कराया गया, जिसकी लम्बाई 7.5 किलोमीटर है। द्वितीय चरण में पीएमसीएच से गायघाट तक पांच किलोमीटर तथा तृतीय चरण में गायघाट से कंगन घाट तक तीन किलोमीटर पथ का निर्माण पूरा हुआ। अब कंगन घाट से आगे दीदारगंज तक आवागमन भी शुरू हो गया। गंगा पथ की उपयोगिता को देखते हुए दीघा से दीदारगंज के बीच इसकी संपर्कता अटल पथ, एलसीटी घाट, एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट के पास गांधी मैदान, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, गायघाट, कंगन घाट एवं पटना घाट से प्रदान की गयी है। दीघा से दीदारगंज तक निर्माण कार्य पूरा होने से पटना के पूर्वी तथा पश्चिमी क्षेत्रों के बीच आवागमन सुगम हो गया है। प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ के पूरब दिशा में दीदारगंज से फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ होते हुए मोकामा तक तथा पश्चिम दिशा में बिहटा, कोईलवर तक विस्तारित करने की घोषणा की है, जिसका क्रियान्वयन पथ निर्माण विभाग करा रहा है।

ये भी पढ़ें:बिहार को जल्द मिलेगा पहला 6 लेन पुल, पटना से बेगूसराय की घटेगी दूरी
ये भी पढ़ें:गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे का एलाइनमेंट मंजूर, बिहार के किन जिलों को लाभ?
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! पटना में 6 लेन रोड और पुल, जेपी गंगा पथ का 35 किलोमीटर तक होगा विस्तार

मुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर निर्माणाधीन छह लेन पुल के निरीक्षण के साथ ही पटना-बख्तियारपुर फोरलेन बाईपास (एनएच-30) से राघोपुर तक निर्माणाधीन कार्य का भी जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों ने निर्माणाधीन छह लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ की कार्य प्रगति एवं अद्यतन स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मालूम हो कि पथ निर्माण विभाग अंतर्गत बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड 4988.40 करोड़ की लागत से गंगा नदी पर छह लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ का निर्माण करा रहा है। इस पथ की कुल लंबाई 19.76 किलोमीटर है, जिनमें पुल की लंबाई 9.76 किलोमीटर एवं पहुंच पथ की लंबाई 10 किलोमीटर है।

यह पथ पटना जिले के कच्ची दरगाह के पास पटना-बख्तियारपुर फोर लेन बाईपास (एनएच-30) से प्रारंभ होकर वैशाली जिले के कल्याणपुर (चकसिकंदर) एनएच-103/322 तक जाता है। इस परियोजना का कार्यारंभ 18 जनवरी, 2017 को किया गया है। गंगा पर निर्माणाधीन छह-लेन ग्रीनफिल्ड पुल एवं पहुंच पथ के प्रथम चरण में पटना से राघोपुर दियारा तक पथ का निर्माण अप्रैल 2025 तक, द्वितीय चरण में हाजीपुर-महनार पथ (एनएच-122बी) से राष्ट्रीय उच्च पथ (103/322) का निर्माण जून 2025 तक एवं तृतीय चरण में राघोपुर दियारा से हाजीपुर-महनार पथ तक परियोजना को दिसंबर 2025 में पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस पथ के बनने से दक्षिण बिहार एवं उत्तर बिहार के बीच आवागमन के लिए एक अतिरिक्त सड़क संपर्कता मिलेगी। विशेषकर राघोपुर दियारा के निवासियों को सालोंभर सड़क की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:बिहार की ग्रामीण सड़कें अप्रैल से कराई जाएंगी अतिक्रमण मुक्त, बनेंगे 1000 पुल
ये भी पढ़ें:बिहार की 25 हजार किमी ग्रामीण सड़कें होंगी चकाचक, 2 हजार KM रोड बनेगी डबल लेन

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार आदि उपस्थित थे।