व्यापक पैमाने पर बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी जाए
अरवल, निज संवाददाता। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि वीर कुंवर सिंह पहले योद्धा थे जो 80 वर्ष के उम्र में तलवार उठाकर आजादी की लड़ाई लड़े थे।

अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के फखरपुर गांव में बाबू वीर कुमार सिंह फाउंडेशन के द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह की 167वीं जयंती मनाया गया। विजयोत्सव समारोह में उपस्थित लोगों ने सबसे पहले शस्त्र पूजन कर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि वीर कुंवर सिंह पहले योद्धा थे जो 80 वर्ष के उम्र में तलवार उठाकर आजादी की लड़ाई लड़े थे। इस युद्ध में जिले के खभैनी गांव निवासी जिवधर सिंह उनके सेनापति का काम संभाले थे। इस उम्र में भी वह अंग्रेजों पर अपने सफल रणनीति और वीरता के कारण कई बार विजय प्राप्त किया। लेकिन दुर्भाग्य है कि उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए था वह किसी भी सरकार ने अभी तक नहीं दिया लेकिन हम सभी की मांग है कि व्यापक पैमाने पर बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनायी जाए। उन्होंने जंग आजादी के युद्ध में कूद कर अपने प्राण निछावर किए जिनकी वीरता अंग्रेजी हुकूमत ने भी माना था। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों को 80 वर्ष की उम्र में छक्के छुड़ा देने वाले ऐसे वीर योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवनी से आज के युवाओं को उनके साहस पराक्रम तथा वीरता से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर महेंद्र सिंह, तपेश्वर सिंह, संतोष सिंह, बिंदेश्वरी सिंह, देव कुमार सिंह, उमेश सिंह, दुर्गेश सिंह, रौशन सिंह, गौरव सिंह, अमन सिंह आदि लोग उपस्थित थे। फोटो- 23 अप्रैल अरवल- 06 कैप्शन- अरवल के फखरपुर में वीर कुंवर सिंह के विजयोउत्सव मनाते लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।