माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यता अभियान को बनाए सफल
अरवल में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजीव कुमार ने सभी शिक्षकों और सेवानिवृत कर्मियों से सदस्यता अभियान को सफल बनाने की अपील की है। यह अभियान नवपदस्थापित शिक्षकों के लिए है, और संघ की...

अरवल, निज संवाददाता। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह ने सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षिकाएं एव शिक्षिकेतर कर्मियों एवं सेवानिवृत कर्मियों से अपील की है कि सदस्यता अभियान को सफल बनाएं। महासचिव बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के निर्देश पर अरवल जिला में संघ का सदस्यता अभियान प्रारंभ हो गया है। नवपदस्थापित शिक्षक एवं पूर्व के भी सदस्य अपनी सदस्यता रसीद कटाएंगे। सदस्यता रसीद आपके विद्यालय में संघ के पदाधिकारीगण के द्वारा भेजा जा रहा है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की सदस्यता प्राप्त कर अपनी आवाज बुलंद करें एवं एकता के साथ हक़ की लड़ाई में संघ को मजबूती प्रदान करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।