मृत बीएसएफ जवान के परिजनों को दी सांत्वना
अरवल निज संवाददाता। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में जो भी वाहन चालक था उस पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी कार्रवाई करें।

अरवल निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कन्हैया सिंह ने दूना छपरा गांव जाकर हाल मे सड़क दुर्घटना में मृत बीएसएफ जवान कमलेश सिंह के परिवार वालों से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने परिजन को विभाग से सभी तरह की सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में जो भी वाहन चालक था उस पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी कार्रवाई करें। वाहन चालक की लापरवाही के चलते बीएसएफ जवान की मृत्यु हुई है। इस दौरान युवा जिलाध्यक्ष करनी सेना रवि सिंह, प्रणव सिंह , कमलेश सिंह, भाजपा युवा नेता प्रिंस सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता राहुल यादव, हरेंद्र नारायण सिंह, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।