शिक्षिका के घर से 8000 नगद समेत लाखों के आभूषण की चोरी
जहानाबाद के आर्य पथ मल्लहचक मोहल्ले में एक शिक्षिका के घर चोरों ने रात में चोरी की। चोरों ने 8000 रुपये नकद, कीमती कपड़े, दस्तावेज और लाखों के आभूषण चुरा लिए। शिक्षिका ने नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई...

सोते रहे घर के सभी परिवार और चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से हो गए फरार शहर के आर्य पथ मल्लहचक मोहल्ले में चोरी की हुई घटना जहानाबाद, निज संवाददाता। जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के आर्य पथ मल्हचक मोहल्ले में बीती रात चोरों ने एक शिक्षिका के घर को अपना निशाना बनाया और घर में रखें 8000 रुपये नगद, कीमती कपड़ा, दस्तावेज समेत लाखों के आभूषण की चोरी कर ली। इस संदर्भ में प्राथमिक विद्यालय डेढसैया में कार्यरत प्रभारी शिक्षिका संजू देवी ने नगर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। सूचक ने बताया है कि वह मूल रूप से औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के महावर के रहने वाले हैं। वर्तमान में मल्हचक आर्य पथ मेंं जीतू प्रसाद केकिराए के मकान में रहते हैं। शिकायतकर्ता ने बताया है कि स्कूल से आने के बाद रात करीब 9:00 बजे गेट में ताला बंद कर घर के सभी परिवार सो गए। सुबह उठा तो अपना पर्स खोजने लगे तो देखा कि पर्स गायब है। तब उन्हें शक हुआ कि घर में कुछ अनहोनी तो नहीं हुई है। जिसके बाद वह कमरे में गए तो देखा कि रूम में रखा पेटी खुला पड़ा है एवं पेटी में रखें सोने का चैन मंगलसूत्र झुमका अंगूठी चांदी का पायल कीमती कपड़े मिक्सी समेत 5 से 6 लाख रुपए के सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। सूचक ने बताया है कि पर्स में स्कूल के दस्तावेज भी थे। जिसे चोर अपने साथ ले गए हैं। हालांकि चोरी की घटना के बाद में गेट का ताला तो खोलकर चोर आसानी से फरार हो गए और परिवार के सदस्यों को भनक तक नहीं लगी। शिक्षिका ने बताया है कि में गेट में ताला बंद करने के बाद चाबी को बगल में टांग दिया जाता है। उन्होंने आशंका व्यक्त किया है कि चोरी की घटना को अंजाम देने में अगल-बगल के संदिग्ध व्यक्ति का हाथ है। जिसने घर की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।