Candle March in Kurtha Protests Tourist Murders in Pahalgam Jammu Kashmir पहलगाम हमले के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsCandle March in Kurtha Protests Tourist Murders in Pahalgam Jammu Kashmir

पहलगाम हमले के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च

कुर्था, एक संवाददाता। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद, इंसानियत जिंदाबाद के तख्ती भी लिया हुआ था।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 24 April 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च

कुर्था, एक संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के विरोध में कुर्था में गुरुवार संध्या क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। हॉस्पिटल मोड़ से कैंडल मार्च निकाला गया जो बाजार होते हुए प्राचीन सूर्यमंदिर प्रांगण पर जाकर खत्म हुआ। इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद, इंसानियत जिंदाबाद के तख्ती भी लिया हुआ था। इस मौके पर युवाओं ने कहा कि जब बात देश की अस्मिता पर आएगी तो हम सभी सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तानी हैं। भले ही अपने देश में हम जाति धर्म के आधार पर अलग-अलग विचारधारा रखते हो, लेकिन देश के दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए हम लोग हर परिस्थिति में एक होना जानते हैं। उन्होंने जल्द से जल्द मोदी सरकार से घटना के प्रतिक्रिया में बदला लेने की मांग भी की। कैंडल मार्च में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामाशीष दास, मंडल महामंत्री संजय सिंह, जदयू नेता उत्तम कुशवाहा, राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, इंजीनियर रमेश यादव, रमेश यादव, धर्मवीर कुमार सहित दर्जनों युवा व नेता शामिल थे। फोटो- 24 अप्रैल अरवल- 14 कैप्शन- कुर्था बाजार में कैंडल मार्च निकालते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।