Disaster Management Training Organized by NDRF in Arwal आपदा से निपटने के उपायों की दी जानकारी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDisaster Management Training Organized by NDRF in Arwal

आपदा से निपटने के उपायों की दी जानकारी

अरवल, निज प्रतिनिधिसर्वप्रथम एनडीआरएफ टीम द्वारा सीपीआर देने का तरीका, हृदय गति को पहचानने का तरीका इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 16 April 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
आपदा से निपटने के उपायों की दी जानकारी

अरवल, निज प्रतिनिधि एनडीआरएफ टीम द्वारा समाहरणालय परिसर में आपदा से निपटने हेतु बचाव, राहत और पुनर्वास से संबंधित प्रशिक्षण आयोजित किया गया। वहीं मंगलवार को बालिका विद्यालय में बच्चों के बीच अग्निशमन विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान व प्रशिक्षण दिया गया। सर्वप्रथम एनडीआरएफ टीम द्वारा सीपीआर देने का तरीका, हृदय गति को पहचानने का तरीका इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही किसी भी दुर्घटना के कारण शरीर से रक्त के बहाव को रोकने के तरीके भी बताए गए। प्रशिक्षण के क्रम में आपदाओं के प्रकार, जोखिम मूल्यांकन, प्रारंभिक प्रतिक्रिया, और बचाव के बुनियादी सिद्धांत के बारे में बताया गया। उन्नत आपदा से संबंधित संरचनात्मक खोज और बचाव, चिकित्सा प्रथम प्रतिक्रिया, बाढ़ बचाव, गहरी गोताखोरी, भूस्खलन बचाव रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु आपात स्थितियों से निपटने की जानकारी दी। प्रशिक्षण का उद्देश्य आपदाओं से प्रभावित लोगों की मदद करना और जान-माल की हानि को कम करना है। इसी क्रम में 17 अप्रैल को जवाहर नवोदय विद्यालय एवं 18 अप्रैल को राजकीय पॉलीटेक्नीक कॉलेज में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। मौके पर प्रभारी आपदा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ कई जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। फोटो- 16 अप्रैल अरवल- 09 कैप्शन- अरवल स्थित बालिका विद्यालय में आग से बचाव के लिए बच्चों को जागरूक करते अग्निशमन विभाग के अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।