Emergency Officer Dies from Cardiac Arrest in Arwal Hospital 112 इमरजेंसी के पीटीसी जवान ह्रदय गति रूकने से मौत, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsEmergency Officer Dies from Cardiac Arrest in Arwal Hospital

112 इमरजेंसी के पीटीसी जवान ह्रदय गति रूकने से मौत

4 बजे भोर में अचानक उनकी तबीयत हुई खराब , जिले के सदर थाना में 112 इमरजेंसी वाहन पर तैनात पीटीसी जवान शिव शंकर प्रसाद सिंह उम्र 56 की हृदय गति रूकने से मौत हो गयी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 24 April 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
112 इमरजेंसी के पीटीसी जवान ह्रदय गति रूकने से मौत

4 बजे भोर में अचानक उनकी तबीयत हुई खराब सदर अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सक के द्वारा मृत किए गए घोषित अरवल, निज संवाददाता। जिले के सदर थाना में 112 इमरजेंसी वाहन पर तैनात पीटीसी जवान शिव शंकर प्रसाद सिंह उम्र 56 की हृदय गति रूकने से मौत हो गयी। पुलिस केंद्र के मेजर मोहम्मद शाहनवाज इमाम ने बताया कि पीटीसी जवान शिव शंकर प्रसाद सिंह सदर थाने के डायल 112 इमरजेंसी वाहन पर तैनात थे। बुधवार को अपनी ड्यूटी कर शाम में पुलिस केंद्र आए एवं रात्रि में सोए हुए थे। इस क्रम में 4 बजे भोर में अचानक उनकी तबीयत खराब हुई उसके बाद पुलिस केंद्र के जवानों के द्वारा शीघ्र सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सक के द्वारा मृत्य घोषित किया गया। पुलिस केंद्र के मेजर ने बताया कि मृतक शिव शंकर प्रसाद सिंह शेखपुरा जिले के अंबारी गांव के रहने वाले हैं। वे फरवरी 2024 में नालंदा से बदलकर अरवल आए थे। परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद को शव को पुलिस केंद्र जिनपुरा लाया गया। जहां पुलिस पदाधिकारी और जवानों के द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी। मृतक पीटीसी जवान के दो पुत्र हैं। इस घटना के बाद मृतक के परिजन के रो-रो कर सदर अस्पताल में बुरा हाल रहा। फोटो- 24 अप्रैल अरवल- 19 कैप्शन- अरवल में पीटीसी जवान के शव के पोस्टमार्टम के दौरान एकत्रित परिजन एवं पुलिस पदाधिकारी व जवान।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।