खेत खलिहान में लगी आग को बुझाने की दी जानकारी
खेत खलिहान में लगी आग को बुझाने की दी जानकारीखेत खलिहान में लगी आग को बुझाने की दी जानकारी

खेत खलिहान में लगी आग को बुझाने की दी जानकारी अरवल, निज प्रतिनिधि अग्निशमन सेवा सप्ताह के पांचवें दिन अरवल जिला में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा आग से बचाव के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी रश्मि के नेतृत्व में सहायक जिला अग्निशमन पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। अग्निशमन पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि झुग्गी झोपड़ी में अग्नि दुर्घटना से बचाव कैसे करें। गैस सिलेंडर की आग को कैसे बुझाए और क्या सावधानी बरतें। खेत खलिहान में अग्नि सुरक्षा के क्या उपाय हो सकते हैं। ग्रामीणों के बीच आग से बचाव हेतु पैम्फलेट वितरण किया गया। जन प्रतिनिधियों और जीविका समूह से सामंजस्य स्थापित कर बैठक का आयोजन किया गया और सरकारी वॉट्सएप ग्रुप में गणमान्य व्यक्तियों को जोड़ा गया। मॉकड्रिल के दौरान यह भी बताया गया कि आग लगने की स्थिति में क्या करें और क्या न करें। अग्निशमन विभाग द्वारा लोगों को यह बताया गया कि कैसे अपने सूझ बूझ से हम अग्नि दुर्घटना को कम कर सकते हैं। साथ ही साथ लोगों में अग्नि सुरक्षा के प्रति विश्वास भी उत्पन्न कराया गया। 18 अप्रैल, जेहाना- 07 फोटो- कैप्सन- सोनवर्षा पंचायत भवन में लोगों को जागरूक करते जिला अग्निशमन पदाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।