प्रखंड बीस सूत्री समिति के गठन से योजनाओं के क्रियान्वयन में आएगी तेजी
जहानाबाद, निज संवाददाता।उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय कार्यान्वयन समिति के गठन से सरकार की योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन में गति आएगी और स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही...

जहानाबाद, निज संवाददाता। जिले में प्रखंड कार्यान्वयन समिति के गठन पर जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने सभी प्रखंड समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को बधाई दी है। जिलाध्यक्ष ने प्रखंड बीस सूत्री समिति के गठन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी तथा जदयू संगठन के सभी वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तरीय कार्यान्वयन समिति के गठन से सरकार की योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन में गति आएगी और स्थानीय स्तर पर विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। इन समितियों के गठन के साथ ही राज्य के प्रत्येक प्रखंड में समन्वित तरीके से विकास कायों को गति दी जाएगी। इन समितियों के कार्यों में विशेष रूप से सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक योजनाओं का पालन कराना और कमजोर वर्गों के लिए सरकार की योजनाओं का सही तरीके से कार्यान्वयन करना शामिल है। उन्होंने कहा कि इस समिति के गठन का प्रमुख उद्देश्य राज्य के कमजोर वर्गों, विशेष रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग, महिला, और दिव्यांगजनों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना है। जिला संगठन प्रभारी प्रभात रंजन दीपक, जिला के वरीय उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिन्हा, जदयू नेता निरंजन केशव प्रिंस, प्रदेश महासचिव राजीव नयन उर्फ राजू सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश नारायण चंद्रवंशी, संजय सिंह, डॉ निरंजन अंबेडकर, कौशलेंद्र वर्मा आदि नेताओं ने समिति के सदस्याओं को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।