Grand Procession for Dr B R Ambedkar Jayanti by BSP in Kurtha अम्बेडकर की जयंती कुर्था में 20 को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा सह झांकी, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsGrand Procession for Dr B R Ambedkar Jayanti by BSP in Kurtha

अम्बेडकर की जयंती कुर्था में 20 को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा सह झांकी

कुर्था, एक संवाददाता। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव, नर्मदा प्रसाद अहिरवार, प्रदेश प्रभारी अनिल पटेल तथा प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो सहित प्रदेश के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 10 April 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
अम्बेडकर की जयंती कुर्था में 20 को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा सह झांकी

कुर्था, एक संवाददाता। संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पखवारा के उपलक्ष्य में बहुजन समाज पार्टी कुर्था विधानसभा इकाई के तत्वावधान में 20 अप्रैल को भव्य शोभा यात्रा एवं झांकी निकाली जाएगी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि बसपा नेशनल कोऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद इंजीनियर रामजी गौतम करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय प्रदेश प्रभारी एडवोकेट सुरेश राव, नर्मदा प्रसाद अहिरवार, प्रदेश प्रभारी अनिल पटेल तथा प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो सहित प्रदेश के अनेक सम्मानित नेता शामिल होंगे। उक्त बातों की जानकारी देते हुए बसपा नेता सह जिप सदस्य रंजन कुमार यादव ने बताया कि इस आयोजन की तैयारी को लेकर गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक कुर्था डाकबंगला में हुई। जिसमें जिला महासचिव अखिलेश राम, जिला प्रभारी अशोक राम, बब्लू कुमार, विधानसभा प्रभारी आर्यन राज, दिलीप कुमार, मुस्तकीम अंसारी, आशिक हुसैन, मुन्ना दास एवं प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल राम उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक एवं प्रेरणास्रोत बनाने हेतु अपने-अपने सुझाव दिए और जिम्मेदारियां साझा कीं। इस मौके पर जिप सदस्य रंजन कुमार यादव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी सभी समर्थकों, सामाजिक न्याय में विश्वास रखने वाले नागरिकों एवं आम जनता से अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लें और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाएं। फोटो- 10 अप्रैल अरवल- 04 कैप्शन- कुर्था डाकबंगला में अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा को लेकर बैठक करते बसपा नेता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।