Hulasganj Launches Cleanliness Campaign Rally Under Maha Parivartan Movement हुलासगंज में महापरिवर्तन आंदोलन के बैनर तले चलाया गया स्वच्छता अभियान, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsHulasganj Launches Cleanliness Campaign Rally Under Maha Parivartan Movement

हुलासगंज में महापरिवर्तन आंदोलन के बैनर तले चलाया गया स्वच्छता अभियान

हुलासगंज, निज संवाददातासाथ ही इसमें छात्र एवं छात्राएं भी शामिल हुई ।गौरतलब है की महा परिवर्तन आंदोलन के तहत प्रखंड स्तर पर गांव से लेकर कस्बों तक की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रखंड स्तर पर शिष्टमंडल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 11 April 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
हुलासगंज में महापरिवर्तन आंदोलन के बैनर तले चलाया गया स्वच्छता अभियान

हुलासगंज, निज संवाददाता महा परिवर्तन आंदोलन के बैनर तले हुलासगंज शिष्ट मंडल के द्वारा आज बाजार समिति परिसर में तथा बाजार में स्वच्छता अभियान हेतु रैली निकाली गई। इस रैली में रणधीर कुमार, प्रोफेसर सतीश कुमार, चंचल झुन्नु शर्मा, कविंद्र प्रजापति, उदय शर्मा समेत बड़ी संख्या में गण मान्य लोगों ने भाग लिया । साथ ही इसमें छात्र एवं छात्राएं भी शामिल हुई ।गौरतलब है की महा परिवर्तन आंदोलन के तहत प्रखंड स्तर पर गांव से लेकर कस्बों तक की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रखंड स्तर पर शिष्टमंडल को अधिकृत किया गया है जो गांव गिराव की समस्याओं को संबंधित पदाधिकारी के समक्ष निदान के लिए मांग करता है। हुलासगंज बाजार समिति में व्याप्त गंदगी को लेकर इसे तत्काल प्रभाव से दूर करने के लिए इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी जाएगी तथा हुलासगंज बाजार समिति परिसर को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए अपेक्षित सहयोग की मांग की जाएगी। हुलासगंज बाजार में सार्वजनिक शौचालय के साथ-साथ अन्य समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया गया है। फोटो- 11 अप्रैल जेहाना- 21 कैप्शन- हुलासगंज में स्वच्छता को लेकर निकली रैली में शामिल छात्र-छात्राएं व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।