अधिवक्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित
जहानाबाद, नगर संवाददाता। अध्यक्ष ने बताया कि सुभाष बाबू काफी खुश मिजाज इंसान थे। एक दूसरे से मिलना जुलना उनका लगा रहता था।

जहानाबाद, नगर संवाददाता। जहानाबाद जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने दिवंगत अधिवक्ता सुभाष प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। जिला विधिवेत्ता संघ के अध्यक्ष डॉ गिरिजानंदन प्रसाद की अध्यक्षता में शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि सुभाष बाबू काफी खुश मिजाज इंसान थे। एक दूसरे से मिलना जुलना उनका लगा रहता था। शोक सभा के बाद सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से अलग रहे। इधर, पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या को लेकर जिला विधिज्ञ संघ के पुस्तकालय सभागार में शोकसभा आयोजित कर मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर अधिवक्ताओं ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला अत्यंत दुखद है। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना मानवता को शर्मशार करने वाली घटना है। हमें पूर्ण विश्वास है कि सरकार और सेना इस कायरता का जवाब जल्द देगी । शोकसभा में उपस्थित अधिवक्ताओं में वरीय अधिवक्ता राम दयाल शर्मा, लोक अभियोजक सुरेंद्र सिंह, राम नरेश शर्मा, राम लड्डू प्रसाद, बीरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, जनक सिंह, राज किशोर शर्मा, महेंद्र प्रसाद, खैर खान, किशोरी लाल सिंह, सचिव अवधेश कुमार, रजनीश कुमार, रामबिंदु सिन्हा, बिंदुभूषण सिन्हा, शारदानंद प्रसाद, बुंदेल प्रसाद, आफाक आलम, कमलेश प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद, दीपांकर रंजन सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे, साथ ही जिला जज ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में सभी न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा शोक सभा किया गया जिसमें संघ के अध्यक्ष, सचिव के साथ काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।